!! शांत है तो श्रीराम है !!!! भड़क गए तो परशुराम है !!!! जय श्री राम !!!! जय श्री परशुराम !!
शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी
यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी
जय श्री परशुराम
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई
शेरों के कुल मैं म्हारा जन्म होया
पीछे हटना म्हारा काम नहीं
महाज्ञानी था म्हारा दादा
उसके जैसा कोई नाम नही
कुछ नशा है “केसरिया” की आन का
कुछ नशा है “मातृभूमि” की शान का
लहरा देंगे “भगवा” पूरे ” भारत” में क्योंकि
है ये नशा “श्री परशुराम” के सम्मान का।
बन्दूक का जमाना है इसलिए
तलवारे म्यांन मे रख कर बैठे है
वरना जितने तूने बाइक से किलोमीटर नही काटे
उतने हमारे पूर्वजो ने सर काटे हैं
जय दादा परशुराम की।
धरती रथ जिसका चार वेद,
जिसके घोड़ों के स्यंदन है
जो क्रांतिदूत, जमदग्नि पूत,
उस ब्राह्मण का अभिनंदन है।
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई