किसी नए Business Idea का आने से लेकर उसे मूर्त रूप में देने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को Startup कहते है। Startup Company का उदेश्य होता है की New Idea Innovate कर के लोगो के Problem को सॉल्व किया जाय।
स्टार्टअप इंडिया (Startup India) क्या है?
स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में नवाचार और Startup को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम का निर्माण करना है।
नेशनल स्टार्टअप दिवस कब और क्यू मनाया जाएगा?
प्रधान मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप का कल्चर देश के कोने कोने तक पहुंचे इसके लिए 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे के रुप में मनाने का फैसला लिया गया है।
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day) की अधिक जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।