मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,हैपी हग डे
ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।
हैपी हग डे
आके तेरी बाहों में,
हर शाम लगे सिंदूरी,
मेरे मन को महकाया,
तेरे मन की कस्तूरी।
हैप्पी हग डे
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है।
हैप्पी हग डे
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।
हैप्पी हग डे
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
हैप्पी हग डे
ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।
हैप्पी हग डे