सज रही खुशियों की महफ़िल, सज रहे खुशहाल, सलामत रहे आपकी जिंदगी, मुबारक हो नया साल।

फूल खिलते रहे आपकी जीवन की राह में, खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में।

नया साल हो तुम्हारे लिए खास, हर पल में हो तरक्की से मुलाकात, आपके सारे सपने हो जाएं पूरे, इस वर्ष में हो ऐसी बात।

हर साल कुछ देके जाता है हर नया साल कुछ लेके आता है, चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये। नव वर्ष की खुशियां मनाएं।

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए ख़ुदा करे कि ये नया साल सब को रास आए। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

रात का चाँद सलाम करे आपको, परियों की आवाज़ अदाब करे आपको, सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा नव वर्ष के हर पल में खुशियां दे आपको। नया साल मंगलम हों।

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है।

कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया जीवन का एक और सुनहरा साल गया।

Swipe up to Read more quotes and wishes