Cristiano Ronaldo Earns from Instagram Endorsements
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं। रोनाल्डो एक टॉप फुटबॉलर होने के साथ-साथ होटल्स, जिम और टेक कंपनी के मालिक भी हैं। आइए जानते हैं इंस्टाग्राम से उनकी कमाई के बारे में।
इंस्टाग्राम से होने वाली कमाई की ओवरऑल लिस्ट देखी जाए तो पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, रोनाल्डो अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,397,000 डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपये) कमाते हैं।
रोनाल्डो दुनिया के इकलौते ऐसे सेलेब्रिटी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 496 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो इंस्टाग्राम पोस्ट से सालाना 47.8 मिलियन डॉलर (करीब 340 करोड़ रुपये) कमाते हैं।
इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर अमेरिकन फीमेल सेलेब्रिटी काइली जेनर हैं। काइली जेनर अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से $1,835,000 (करीब 14.67 करोड़ रुपये) कमाती हैं।
वही फुटबॉलर लियोनेल मेसी इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से मेसी की कमाई करीब $1,777,000 (करीब 14 करोड़ रुपये) है।
रोनाल्डो जितने अच्छे फुटबॉलर हैं उतने ही अच्छे बिजनेस मैन भी। इतना ही नहीं रोनाल्डो दुनिया के टॉप रिच सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी शामिल हैं।
जाने विराट कोहली इंस्टाग्राम से कितना कमाते है?Swipe Up to Read