WhatsApp Viral message – Tanishq 30 Anniversary Offer सही है या Fake है?

WhatsApp Viral message – Tanishq 30 Anniversary Offer सही है या Fake है?

व्हाट्सएप (WhatsApp) पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है एक मैसेज जिसका नाम है तनिष्क 30 एनिवर्सरी ऑफर (Tanishq 30 anniversary Giveback Raffle or Tanishq 30 anniversary offer) जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आपको ₹6000 तक जीतने का मौका मिल सकता है। आप इस पोस्ट में जानने वाले हो कि क्या यह मैसेज सही है या Fake है? अगर यह ऑफर फेक है तो आप इसका पहचान कैसे कर सकते हैं आज के इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं।

अगर बात करें Tanishq के 30 Anniversary offer वाले  Viral WhatsApp Message के बारे में जो कि काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है और इस मैसेज में ऐसा है कि अगर आप कुछ प्रश्नों के सही जवाब देते हैं तो आपको ₹6000 तक जीतने का मौका मिल सकता है हालांकि पेनिस की की ओर से ऐसा कोई भी ऑफिशियल ऑफर लॉन्च नहीं किया गया है जो कि आपको आपके व्हाट्सएप पर मैसेज किया जाए और आप कुछ प्रश्नों के सही जवाब दें और आपको कुछ धनराशि प्राप्त हो।

जो WhatsApp Message आपके WhatsApp Account पर आया है अगर आप उसके लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप एक वेबसाइट पर जाते हैं और वह वेबसाइट एक साइबर अपराधी द्वारा बनाया गया होता है जहां पर आप से कुछ  प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका अगर आप सही जवाब देते हैं तो आपको ₹6000 मिलने का ऐसा वहां पर दावा किया जाता है वह वेबसाइट पूरी तरीके से Fake है और आपको अपनी निजी जानकारी को इस प्रकार की website के साथ बिलकुल भी साझा नही करना है अगर आप वहां पर अपनी निजी जानकारी देते हैं तो भविष्य में आपके साथ किसी भी प्रकार का Fraud या Scam होने की संभावना बढ़ जाती है और इससे बचने का एकमात्र उपाय है की आप इस प्रकार के जाल से अवेयर (Aware) रहे।

इस तरह की वेबसाइट का एकमात्र उद्देश्य यही होता है कि आपकी जानकारी को इकट्ठा की जाए और आपको तरह तरह के Ads दिखाया जाए जिससे कि साइबर अपराधी पैसे बना सके और आपकी जानकारी जो इन्होंने इकट्ठा की है उस जानकारी को किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को बेच करके उससे पैसे कमाया जा सके और उन सभी जानकारियों का इस्तेमाल वह व्यक्ति अपने किसी निजी लाभ के लिए कर सकता है।

इस प्रकार के Fake Website की पहचान क्या है?

1. Domain Name :

किसी फेक वेबसाइट का Domain name देखेंगे तो वह Original website के domain name से बिल्कुल अलग होगा और ऐसा इसलिए होता है की name domain name extension के साथ आप दो domain नही खरीद सकते है। इसे आसान भाषा में इस प्रकार समझ सकते है की जैसे आपके मकान का नम्बर और आपके पड़ोसी के मकान नम्बर एक नही हो सकते उसी प्रकार कोई भी दो domain name same extension के साथ इंटरनेट की दुनियां में नहीं रह सकता ये यूनिक होता है और इसे एक वेबसाईट address के रूप में भी जाना जाता है।

जैसे कि यहां पर Tanishq Brand की बात करें तो उनकी ऑफिशियल वेबसाइट tanishq.co.in है। और आपको WhatsApp Message के अंदर जो लिंक दिया जा रहा है वह एक फेक वेबसाइट का है और उस Fake Website के यूआरएल (URL) में आपको .com या .in इस प्रकार का Domain extension नही देखने को मिलेगा। .com और .in जैसे domain extension,  .online, .top, .xyz, इत्यादि जैसे domain extension की तुलना में महंगे मिलते है और .online, .xyz जैसे domain extension सस्ते होने के कारण साइबर अपराधी इन्ही domain का चुनाव करते है। किसी भी प्रकार के Domain name को हम एक साल से कम समय के लिए हम नही खरीद सकते तो जादातर साइबर अपराधी फ्री domain name extension jaise .cc, .cf, इत्यादि जैसे address पर अपनी वेबसाईट को लाइव कर लोगो को ठगने का काम करते है।

2. Important Web Pages:

सभी ऑथेंटिक वेबसाइटों के अंदर कुछ महत्वपूर्ण वेब पेजेस दिए जाते हैं जैसे कि About or About us का page जहां पर उस वेबसाइट के बारे में जानकारी लिखी होती है कि उस website का उद्देश्य क्या है और आपको वहा किस प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी। और वही आपको कुछ Terms and conditions, or disclaimer, Privacy policy, Contact us जैसे pages जरूर देखने को मिलेंगे। जबकि किसी भी fake website में ऐसे किसी भी पेज का कोई जिक्र भी नहीं होता है।

3. Security issue

Fake website को जब भी आप Google chorme browser open करेंगे तो आपको एक warning देखने को मिलेगा। जिसमे साफ तौर पर लिखा होता है की अटैकर आपके फोन में कुछ डेंजरस app या software install कर सकता है जिससे की आपकी निजी जानकारियां leak हो सकती है जाए की passwords, Phone number,  Credit Card details, etc. तो इस प्रकार के site se बच कर रहे और इसपर visit ना करें।

Fake website से कैसे बचा जाए?

Fake website से बचने का सबसे आसान तरीका यही है कि आप अवेयर (Aware) रहे। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह लिंक ऑथेंटिक लिंक है या नहीं उस लिंक पर direct click क्लिक करने के बजाय उसे गूगल पर सर्च करे अगर वह लिंक गूगल पर नही है और अगर उसपर अविश्वशनीय ऑफर या कोई फेक दावा किया जा रहा हो तो उस लिंक को अपने फोन में ओपन न करे क्योंकि बहुत सारे साइबर अपराधी ऐसे लिंक को छिपाने के लिए लिंक शार्टनर (Link Shortener) का इस्तेमाल करते हैं जिससे की आप लिंक देखकर आसानी से पहचान नहीं कर सकते की वह लिंक फेक है या नही और जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो हो सकता है वह एक मालवेयर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए उस लिंक के माध्यम से और आपके फोन का डाटा वह बदेही आसानी से चोरी करले, तो ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर आप कभी भी क्लिक ना करे और अगर आपने क्लिक कर दिया है तो उस वेबसाइट पर जाकर अपनी कोई भी जानकारी साझा न करे। जैसे कि आपका मोबाइल नंबर (Mobile No.), आपके घर का पता (Address), अपना नाम (Name), अपना ईमेल आईडी (Email ID), डेट ऑफ बर्थ (DOB), इत्यादि।

Tanishq 30 anniversary offer एक fake Viral WhatsApp Message है अधिकारिक तौर पर Tanishq Brand की ओर ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है अगर ये message आपके whatsapp number पर आता है तो इसे इग्नोर करे और इसके किसी भी लिंक को अपने फ़ोन में ना ओपेन करें।


यह भी देंखे –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?