True Love Radha Krishna Quotes in Hindi 2022

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi 2022

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे True love Radha Krishna quotes in Hindi, Radha Krishna quotes in Hindi, Radha Krishna love Quotes in Hindi, radha quotes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Radha Krishna quotes से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार…!!

अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा, श्याम के बिना…!!

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है,
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था…!!

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता…!!

गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,
लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए…!!

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।

ना दुनिया में मशहूर होना है,
ना दुनिया के लिए मजबूर होना है।

तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो में घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैं… मैं ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।

दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।

राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम
कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम…!!

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो
राधा के दिल में विराजमान हैं…!!

हमे हर संबंध को समय देना चाहिए
क्योंकि हमारे पास समय हो तब कोई संबंध न हो…!!

राधा तुम जहां भी हो जैसे भी हो
तुम वैसे ही रहना…
तुम्हे पाना जरूरी नहीं है
बल्कि तुम्हरा हो जाना ही काफी है…!!

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.

राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी…!

दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं
जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं।

श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

किसी के पास Ego हैं, किसी के पास Attitude हैं
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा Cute हैं।

जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,
मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की।

गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,
लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

राधा कहती है दुनियावालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है।
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।

सुनो कान्हा तुम
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो।

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को।

मेरे कर्म ही मेरी पहचान बनें तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है यह तो मेरे साथ ही चला जाएगा।

जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं.
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है।

तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया।

गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो,
और दिलो पर राज़ भी…

मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो, उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता।

हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है
हर पल उसकी ज़रूरत क्यों होती है
जिसे हम पा नहीं सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है।

दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।

जब मनुष्या को अपने धर्म पर अहंकार हो जाता है,
तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है।

इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।

जब जीवन में संघर्ष का समय आए
तब पति में धैर्य और पत्नी में शौर्य होना चाहिए।

पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।

अहंकार कभी ना करें
एक छोटा सा कंकर भी
मुँह में गया हुआ निवाला
बाहर निकाल सकता है।

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्णा तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे प्यार में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता।

याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ समझने से समझ जाते,
तो बांसुरी बजने वाला कभी महाभारत होने नहीं देता।

प्रेम कोई दो पल का पकवान नहीं जो चखा और रख दिया,
प्रेम को निभाने के लिए तो पूरा जीवन समर्पित करना पड़ता है।

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।

अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।

हर सच्ची मोहब्बत
यदि मुकम्मल होती…
तो निःसंदेह राधे भी
श्री कृष्ण की होती…!

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?