The Kashmir Files Movie Download in Hindi, Release Date 11 March

The Kashmir Files Movie Download in Hindi, Release Date 11 March

The Kashmir Files movie download, Download Kashmir Files Movie in Hindi full HD, The Kashmir Files movie HD quality download इस तरह के कई सारे keywords अगर आप google पर search कर रहे है तो आपको पता ही है की जो भी movie आप सीधे इंटरनेट से downlaod कर के आप देखते है वो एक गैर कानूनी है और हम इसका किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करते है। The Kashmir Files Movie ko बजाय Downlaod कर के देखने के आप अगर अपने नजदीकी सिनेमा घर में देखेंगे तो आपको मूवी देखने का अलग ही अनुभव मिलेगा और जो कहानी और मैसेज इस मूवी द्वारा इसके मेकर भारत के सभी युवाओं को बताना चाहते है वो आप बेहतरीन अनुभव के साथ समझ पायेंगे। तो आप सभी को अपने परिवार सहित इस मूवी को सिनेमा घर में ही जाके देखना चाहिए।

The kashmir files एक सच्ची घटनाओ से प्रेरित हिंदी फिल्म है, जिसे विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। The Kashmir Files movie में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर लीड रोल मे है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचार की कहानी बया करती है।

जब से The Kashmir Files का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है तभी से यह फिल्म चर्चा मे बनी हुई है। कुछ लोग इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए कोर्ट भी जा रहे है और कुछ लोग इस सत्य आधारित फिल्म को प्रोमोट करने से भी मना कर रहे है।

फिल्म के साथ ही The Kashmir Files के director विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) भी चर्चा मे बने हुए हैं। यह फिल्म कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी है। कश्मीरी पंडितों की जिंदगी पर बनी यह फिल्म कई अहम पहलुओ को दर्षता है। फिल्म मे कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दर्शाया गया है। 11 March, 2022 को यह फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज़ हो रही है।

इस सत्य आधारित फिल्म को लेकर काफी लोग उत्साहित भी है। The Kashmir Files पहले ही अपने ट्रेलर से दर्शको का ध्यान अपने तरफ खिच लिया है। यह फिल्म उन सभी भावनाओ को महसूस करवाएगी जिनसे कश्मीरी पंडितों उन दुखद घटनाओ के समय गुजरे।

फिल्म के Director विवेक अग्निहोत्री का कहना है की यह पहली बार किसी हिंदी फिल्म के इतिहास मे हुआ है की इस फिल्म को 36 Organization के द्वारा दिखाने का वादा किया गया है। तेलगु association, सिंधी association, world सिख association, नेपाली association, तिब्बित association जैसे 36 organization ने कहा है की हम इस फिल्म को दिखाएंगे।

इस फिल्म को पहले ही अमेरिका के 16 शहरों में दिखाया गया है। इस फिल्म को washingatan में देखने के बाद पहली बार वर्ल्ड सिनेमा के इतिहास मे किसी फिल्म मेकर को कैपिटल हिल मे बुलाकर कॉंग्रेशनल reception किया गया।

Director का कहना है की यह फिल्म नही है यह हमारे लिए एक मिशन है, एक मकशद है इस कहानी को बताना।

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?