Motivational Quotes for Sister | Sister Quotes in Hindi 2022

Motivational Quotes for Sister | Sister Quotes in Hindi 2022

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे sister quotes in hindi, quotes for sister in hindi, best sister quotes in Hindi, sister hindi quotes and shayaris, Sister thought in hindi, motivational quotes for sister, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Sister Quotes से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes, Shayari आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।

Sister Quotes in Hindi

आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है।

कभी हमसे लड़ती है, तो कभी हम से झगड़ती हैं,
बिना कहे हमारी हर बात को, समझने का हुनर भी रखती है।

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा, बहना तेरा और मेरा रिश्ता, दूर होकर भी तू दिल में रहती, तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे, मेरी बहन तो साथ हैं।

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
मेरी प्यारी बहन अगर तुम ना होती,
तो बचपन इतना प्यारा न होता।

दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिस से में लड़ तो सकता हु,
मगर कभी बिछड़ नहीं सकता।

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

ख़ुशकिस्मत होती हैं वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्तें में इतना मिठास होता है।

चाँद सा मुखरा फुल जाता हैं।
प्यारी बहना जब रूठ जाती हैं।

सबसे अलग है मेरी बहना सबसे प्यारी है मेरी बहना
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहाँ में,
मेरे लिए खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहना।

मिलती है हर तरफ से यू ज़माने की हर ख़ुशी
लेकिन जो बात बहनों में है वो और कहाँ।

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी प्यारी बहना तुझमें बसती मेरी जान।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।

Motivational Quotes for sister in hindi

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती इसलिए उन्होनें बहना बनाई।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे।

मेरी बहन है, मेरी शान,
इस पर है सब कुछ कुर्बान।

वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो है भाई-बहन का रिश्ता।

सबसे प्यारी है मेरी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे
इस नये दौर में यूँ ही आगे बढ़ते रहना।

बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि,
मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता।

ख़ुशकिस्मत होती हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं।

हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ,
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा,
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो…
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे…
मेरी बहन तो साथ हैं।

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।

जमाने भर के रिश्तों से
मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है
कि बहन मेरे साथ है।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिस से में लड़ तो सकता हु,
मगर कभी बिछड़ नहीं सकता।

शादी हो गई तो क्या हुआ,
कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी,
वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी।

फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।


यह भी देखें –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?