पेट्रोल पंप पर मुफ्त सुविधाएं: जानिए कैसे आप इनका लाभ उठा सकते हैं ?

पेट्रोल पंप पर मुफ्त सुविधाएं: जानिए कैसे आप इनका लाभ उठा सकते हैं ?

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको पेट्रोल पंप पर मिलने वाली कुछ मुफ्त सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सड़क पर यात्रा को और भी सुविधाजनक और सुरक्षित बना सकती हैं।

आप में से कई लोगों को पता ही होगा कि पेट्रोल पंप पर हमें सिर्फ पेट्रोल, डीजल या सीएनजी ही नहीं मिलता, बल्कि कई और सुविधाएं भी मिलती हैं, जिनका हम मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये सुविधाएं हमारे कानून के अनुसार पेट्रोल पंप के मालिकों का कर्तव्य है कि वे हमें प्रदान करें। अगर कोई पेट्रोल पंप का मालिक हमें इन सुविधाओं को देने से मना करता है, तो हम उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, और उसका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।

तो, चलिए, हम आपको पेट्रोल पंप पर मिलने वाली 10 मुफ्त सुविधाओं के बारे में बताते हैं।

1. हवा

हम सभी को पता है कि हमारी गाड़ियों के टायरों में हमेशा सही मात्रा में हवा होना चाहिए, नहीं तो हम सुरक्षा के लिए समस्या में पड़ सकते हैं। हम किसी भी पेट्रोल पंप पर मुफ्त में हमारी गाड़ियों में हवा भरवा सकते हैं। इसके लिए हमें कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं। हमें बस पेट्रोल पंप पर मौजूद व्यक्ति को बताना होता है कि हमें हवा भरनी है, और वह हमारी मदद करता है।

2. सुलभ शौचालय

सड़क पर यात्रा करते समय, कभी-कभी हमें शौचालय की जरूरत पड़ सकती है। हम किसी भी पेट्रोल पंप पर मुफ्त में सुलभ शौचालय का प्रयोग कर सकते हैं। हमें कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं, ना ही कोई प्रमाण-पत्र दिखाना होता है।

3. प्राथमिक चिकित्सा

सड़क पर यात्रा करते समय, किसी भी समय हमें कोई चोट लग सकती है, जैसे कि काटना, जलना, घाव, मुंहासा, आंख में कुछ चला जाना, आदि। हम किसी भी पेट्रोल पंप पर मुफ्त में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। हमें कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं, बस हमें पेट्रोल पंप पर मौजूद व्यक्ति को बताना होता है कि हमें प्राथमिक चिकित्सा की जरूरत है, और वह हमें पहले-एड किट देता है।

4. फोन कॉल

सड़क पर यात्रा करते समय, कभी-कभी हमारे पास फोन नहीं होता है, या हमारे फोन का बैटरी खत्म हो जाता है। ऐसे में, अगर हमें किसी को अर्जेंट फोन करना होता है, तो हम किसी भी पेट्रोल पंप पर मुफ्त में फोन कॉल कर सकते हैं। हमें कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं, बस हमें पेट्रोल पंप पर मौजूद व्यक्ति से फोन मांगना होता है, और वह हमें 2-3 मिनट के लिए फोन करने देता है।

5. पेयजल

सड़क पर यात्रा करते समय, कभी-कभी हमें प्यास लगती है, और हमें पानी पीने की जरूरत पड़ सकती है। हम किसी भी पेट्रोल पंप पर मुफ्त में पानी पी सकते हैं। हमें कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं, ना ही कोई प्रमाण-पत्र दिखाना होता है।

6. फायर सेफ्टी

सड़क पर यात्रा करते समय, किसी भी समय हमारी गाड़ी में किसी प्रकार की आग लग सकती है, जिससे हमारा और हमारे साथियों का जान-माल का नुकसान हो सकता है। हम किसी भी पेट्रोल पंप पर मुफ्त में फायर सेफ्टी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

7. बिल

अगर आप पेट्रोल पंप में पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं, तो आपको बिल पाने का पूरा अधिकार है। पेट्रोल पंप मालिक या उसका एजेंट आपको बिल देने से इनकार नहीं कर सकता है।

8. तेल की गुणवत्ता और मात्रा (Quality और Quantity )

हर ग्राहक को पेट्रोल और डीजल की क्वालिटी और क्वांटिटी जानने का पूरा अधिकार है। इसके लिए पेट्रोल पंप मालिकों को व्यवस्था करनी होती है।

9. शिकायत दर्ज कराने हेतु शिकायती बॉक्स या रजिस्टर

हर पेट्रोल पंप में शिकायती बॉक्स या रजिस्टर रखना होता है, ताकि अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो वह उसमें अपनी शिकायत दर्ज करा सके।

10. पैट्रोल पंप के खुलने और बंद होने का समय

हर पेट्रोल पंप में उसके खुलने और बंद होने के टाइम का नोटिस टंगा होना चाहिए। इसके अलावा नोटिस में होली डे की भी जानकारी होनी चाहिए।

पेट्रोल पंप के खिलाफ कहां करें शिकायत

अगर पेट्रोल पंप में ऊपर दी गई कोई भी सुविधा मुफ्त में नहीं दी जाती है या फिर इसके लिए पैसा वसूला जाता है, तो आप पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ pgportal.gov.in पर जाकर कर शिकायत कर सकते हैं।


यह सभी देखें 

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?