Parshuram Jayanti Quotes and Shayari in Hindi 2024

Parshuram Jayanti Quotes and Shayari in Hindi 2024

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Parshuram Jayanti Quotes in Hindi, Parshuram Jayanti wishes in Hindi, Parshuram Jayanti shyari in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Parshuram Jayanti quotes से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।


Stay informed with the most current news updates, join our Telegram and WhatsApp channels.

WhatsApp
Telegram

Parshuram Jayanti Quotes in Hindi

शेरनी की नस्लें, सियार पैदा नहीं करती
ब्राह्मण की मां गद्दार पैदा नहीं करती
सुनो दुनिया वालो…!
भेड़ियों की ताकत से चीते मरा नहीं करते और
परशुराम के दीवाने किसी से डरा नहीं करते…
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी
यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी
जय श्री परशुराम
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

अंगारे नहीं फौलाद है हम
परशुराम की औलाद है हम
ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
जय श्री परशुराम

सीधे है तो राम, पलट गए तो परशुराम ।

!! शांत है तो श्रीराम है !!
!! भड़क गए तो परशुराम है !!
!! जय श्री राम !!
!! जय श्री परशुराम !!

सुन लो दादा परशुराम की ललकारो को
उठा लो बंद पड़ी तलवारों को
जय श्री परशुराम

खौफ फैला देना बस नाम का,
कोई पूछे तो कह देना भक्त लौट आया है परशुराम का। जय श्री परशुराम।

अपने कुल का मान करे, यह कर्तव्य हमारा है
सभी का सम्मान करे, यही है हमारे दादा परशुराम का नारा

जब तक है जीवित हम भगवा ही लहरायेंगे
आखिरी साँस तक हम दादा परशुराम का गुणगान गायेंगे।

शेरों के कुल मैं म्हारा जन्म होया
पीछे हटना म्हारा काम नहीं
महाज्ञानी था म्हारा दादा
उसके जैसा कोई नाम नही

रावण का मैं वंशज हूँ, क्रूरता ही प्रमाण है
आँखों में अग्नि जुबान में बाण है
तुम्हारे लिए होंगे संविधान ही सर्वोपरी
लेकिन मेरे लिए तो अठहरहो पुराण पूज्य है।

वंशज हूँ परशुराम का, शास्त्र मेरी गाथा है
हिन्दू धर्म में जन्मा हूँ, भारत मेरी माता है।

ललाट पर चन्दन सजता है, कांधे पर जनेऊ रखते है
परशुराम दादा के वंशज है, इसलिए मुछो पर ताव रखते है।

परशुराम का फरसा एक बार चमकाना होगा
हमसे भिड़ने वालो को उनकी औकात में लाना होगा

कुछ नशा है “केसरिया” की आन का
कुछ नशा है “मातृभूमि” की शान का
लहरा देंगे “भगवा” पूरे ” भारत” में क्योंकि
है ये नशा “श्री परशुराम” के सम्मान का।

परशुराम का नारा लगा के हम
दुनिया में छा गये
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो
परशुराम के भक्त आ गये।

ब्राह्मण बदलते है तो नतीजे बदल जाते है
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते है।

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है
जब सभी परशुराम का नारा लगाकर एक साथ खड़े हो जाते है।

यूं मुड़ मुड़ के मत ? देख बाबणी
इस दिल में परशुराम बसा है
तेरा ? रास्ता अलग है मेरी मंजिल अलग है
तुझे खुशियों का घर बसाना है
लेकिन मुझे परशुरामराज वापिस लाना है।

रावण का घमण्ड और परशुराम का पराक्रम
दोनों हमारी रगो मे दौड़ते है
हम वो ब्राह्मणवंशज है जो की
रावण कभी झुका नहीं और परशुराम कभी रुका नही।

बन्दूक का जमाना है इसलिए
तलवारे म्यांन मे रख कर बैठे है
वरना जितने तूने बाइक से किलोमीटर नही काटे
उतने हमारे पूर्वजो ने सर काटे हैं
जय दादा परशुराम की।

नाश अधर्मी तत्वों का कर परम धरम के धाम की जय
विष्णु अवतारी महामुनि प्रभु श्री परशु राम की जय।

सिर जटा जूट,साहस अटूट,
रू रू नामक मृग की मृगछाला
इक्‍कीस बार जिसने धरणी को,
वीर विहीन बना डाला।
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

अधर्म के खिलाफ़ लड़ी लड़ाई,
मानवता की, की बड़ी भलाई,
ब्राह्मण ने ही दीप जलायें है ज्ञान के,
हम वंशज है भगवान परशुराम के।
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई।

परशुराम ने अपने परशु से अहंकार को काटा था,
पीड़ित जनता में सुख-सम्पति-समृद्धि बांटा था।
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

धरती रथ जिसका चार वेद,
जिसके घोड़ों के स्‍यंदन है
जो क्रांतिदूत, जमदग्‍नि पूत,
उस ब्राह्मण का अभिनंदन है।
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


यह भी देखें –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है? Happy Birthday Virat Kohli Images