इस्लामिक राष्ट्र UAE में नए मंदिर का उद्घाटन | UAE New Hindu Temple
दुबई के जबेल अली विलेज में 4 अक्टूबर को एक खूबसूरत हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया। आधिकारिक तौर पर मंदिर को 5 अक्टूबर से आम जनता के लिए खोल दिया गया।
इस हिंदु मंदिर के दरवाजे सभी धर्मों के अनुयायियों के लिए खुले हैं। भारतीय और अरब आर्किटेक्चर को मिलाकर बनाए गए इस हिंदु मंदिर के जरिए सहिष्णुता, शांति और सौहार्द का संदेश देने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब यही मंदिर UAE के लोगों को खटक रहा है। UAE के लेखक अब्दुल्ला अलमादी का कहना है कि इस मंदिर को ऐसे समय में बनवाने की क्या जरूरत थी जब भारत में मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं।
UAE में बना खूबसूरत हिंदू मंदिर (UAE New Hindu Temple)
इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में एक नया हिंदू मंदिर (New Hindu Temple)का उद्घाटन हुआ है। इसके साथ ही दुबई में रह रहे भारतीयों का एक दशक पुराना सपना पूरा हुआ। UAE में रह रहे भारतीय हिंदू यह लंबे समय से मांग कर रहे थे। औपचारिक रूप से 4 अक्टूबर को इस मंदिर का उद्घाटन किया गया।
मंदिर का उद्घाटन
यूएई के सहिष्णुता और सहअस्तित्व मंत्री शेख नाहन मुबारक अल नाहयन ने 4 अक्टूबर को इस मंदिर का उद्घाटन किया। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में विभिन्न धर्मों के लोगों को एक साथ लाते हुए ये सहिष्णुता, शांति और सद्भाव की एक शक्तिशाली निशानी है।
यह हिंदू मंदिर (UAE New Hindu Temple) अमीरात के जेबल अली में कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है। जिसे पूजा गांव के नाम से भी जाना जाता है। कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में 9 विभिन्न धार्मिक स्थल हैं, जिसमें सात चर्च, एक गुरुद्वारा और एक मंदिर शामिल है।
मंदिर के साथ ही सिक्खों का धार्मिक स्थल गुरुद्वारा भी जुड़ा हुआ है, जिसका 2012 में उद्घाटन किया गया था।
इसी साल अगस्त महीने के अंत में सिखों के पवित्र ग्रंथ “ग्रुरु ग्रंथ” साहिब को मन्दिर में रखा गया था।
मंदिर के आंतरिक भाग काफी खुबसूरत है। इसके मुख्य प्रांगण यानि प्रार्थना कक्ष में सभी भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई है। जिसमे 16 हिंदू देवी-देवताओं के साथ ही सिखों का धार्मिक ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब को भी रखा गया है।
मंदिर का मुख्य प्रार्थना कक्ष
मुख्य प्रार्थना कक्ष में एक बड़ा सा 3डी प्रिंटेड गुलाबी कमल है जो केंद्रीय गुंबद पर स्थित है जो उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। अधिकांश देवताओं को इसी प्रार्थना कक्ष में स्थापित किया गया है। यह मंदिर अमीरात के जबेल अली जो ‘पूजा गांव’ के तौर पर मशहूर है, में स्थित है। इस जगह कई चर्च और गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा , मंदिर स्थित है। जिसकी वजह से इसे पूजा गांव के नाम से भी जाना जाता है।
मंदिर में बनेगा एक कम्युनिटी हॉल
मंदिर के अधिकारियों की ओर से कहा गया कि इस साल के अंत तक हिंदू समारोह के लिए यहां एक विशाल कम्युनिटी हॉल बनेगा, जहां हिंदू समारोह जैसे विवाह, नामकरण और यज्ञोपवीत संस्कार हो सकेंगे।
मंदिर के पास एक बड़ा किचन भी है, जहां खाने पीने के सारे विकल्प मौजूद हैं।
मंदिर खुलने और बंद होने का समय
मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह मंदिर सुबह 6:30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर के अंत तक मंदिर में दर्शन करने के लिए अप्वाइंटमेंट्स फुल हो गए हैं।
पांच अक्टूबर से जिन लोगों ने मंदिर के वेबसाइट के जरिए अपनी बुकिंग कराई है, उन्हें असीमित समय तक के लिए मंदिर में एंट्री मिल सकेगी।
यह भी देंखे –