Mahashivratri Quotes in Hindi | Mahashivratri Wishes in Hindi 2024
यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Mahashivratri wishes in hindi, maha shivaratri wishes in hindi, happy mahashivratri wishes in hindi, quotes on mahashivratri in hindi, shivratri quotes in hindi, mahashivratri quotes in hindi, mahadev attitude status in hindi, mahadev attitude shayari, mahashivratri quotes in hindi 2024, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Mahashivratri से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।
Maha Shivratri Wishes in Hindi
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
भोले का आशीर्वाद उसे जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको सबका प्यार मिले।
हैपी शिवरात्रि।
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी जिन्दगी में
जो कभी किसी ने भी वा पाया
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव
और मां आदिशक्ति की कृपा आप पर बनी रहे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर
सफल हुए सब काम
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाऐं।
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल।
आप सभी को शिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।
भोले नाथ की अविरल माया से,
आपने ये जीवन पाया है,
मिले प्रभू का आशीर्वाद आपको,
शिवरात्रि का पावन अवसर आया है।
हैपी शिवरात्रि
ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव की महाशिवरात्रि आयी है.
हर हर महादेव
महाशिव रात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हजार।
आप सभी को शिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हजार।
आप सभी को शिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
Mahashivratri Quotes in Hindi
कर्ता करे न कर सके,
शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय.
जय श्री महाकाल।
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा,
मैं हुँ तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा।
हर हर महादेव।
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिंदगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
जय शिव शंकर
ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव की महाशिवरात्रि आयी है.
हर हर महादेव
महाशिव रात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
तन की जाने, मन की जाने।
जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल।
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है।
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास।
जय महाकाल।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है।
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है।
जय महाकाल।
भगवान शिव के चरणों में जिसकी होती है आस्था,
वो जीवन के हर मुश्किल में निकाल लेता है रास्ता।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
Maha Shivratri का त्यौहार कब और क्यों मनाया जाता है? | Know About Maha Shivratri in Hindi
Mahadev Attitude Quotes, Status, Shayari in Hindi
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
जख्म भी भर जायेंगे,
चेहरे भी बदल जायेंगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे।
हर हर महादेव।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।
जय महाकाल।
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला हैं।
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है।
हर हर महादेव…जय महाकाल।
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ।
हर हर महादेव।
ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता,
बस शौक बन गया है महादेव, तेरी यादो को बयान करना…
हर हर महादेव।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
जय महाकाल।
हम वो भोले के भक्त है
जो श्मशान मे खेला करते है,
जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है।
जय महाकाल।
हम महादेव के दीवाने है,
तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है।
हर हर महादेव जय श्रीराम।
ठंड ऊनको लगैगी जिनके करमो में दाग है,
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया,
हमारे तो मूंह में भी आग है।
जय महाकाल।
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन महाकाल का आज त्यौहार है।
जय महाकाल।
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का दिल में,
भर लो शिवरात्रि की उमंग।
जय महाकाल।
महाकाल का नारा लगा के,
दुनिया में हम छा गये।
दुश्मन भी छुपकर बोले,
वो देखो महाकाल के भक्त आ गये।
जय महाकाल।
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा।
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा।
जय महाकाल।
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं।
जय महाकाल।
देवो के देव महादेव,
आप से छुप जाएँ मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही।
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती।
करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।
जय महाकाल।
माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं।
जय महाकाल।
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम,
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।
जय महाकाल।
ना गिन के दिया, ना तौल के दिया,
भगवान शिव ने सबको दिल खोल के दिया।
जय महाकाल।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
मैं तो ‘भगवान शिव’ की भक्ति में चूर रहता हूँ।
जय महाकाल।
जिसने भगवान शिव को जान लिया,
उसने जीवन का मूल पहचान लिया।
जय महाकाल।
नाजुक नही, बड़ा ही सख्त हूँ मैं,
क्या तुझे पता है शिव का भक्त हूँ मैं।
जय महाकाल।
जो अमृत पीते है ,उन्हें हम देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते है।
भोले का भक्त हू और हनुमान जी का चेला,
और जिस दिन अपनी आ गया ,पूरा सिस्टम हिला दुगा अकेला।
अकाल मत्यु वो मरे, जो काम करे चण्डाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का…
महाकाल के चेले है,
इस लिए तो अकेले है।
जय महाकाल।
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला..!
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला।
मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मो में दाग है,
अरे हम तो महाकाल के भक्त है,
हमारे तो खून में ही आग है,
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है
कर्म तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
तू फैन PUBG का,
मैं दीवाना Shiv Ji का।
जय महाकाल।
हम महाकाल की मोज में,
और दुनिया लगी है हमारी खोज में।
जय महाकाल।
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता,
महाकाल ही मेरी मंजिल और महाकाल ही मेरा रास्ता।
इतणी मटक कै ना चाल्लै हाम नजर लगा देगे,
भौले के भगत सै गदर मचा देगे।
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम,
तलवार हमारी रानी हैं।
दादागिरी तो करते ही है,
बाकी महाकाल की मेहरबानी है।
ना जिंदगी की ख़ुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम।
महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं।
बहुत दिल भर चुका है खूब रोना चाहता हूँ,
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ।
हम वो हस्ती है,
जिसकी Hobby महाकाल की भक्ति है,
जय महाकाल।
लबो पर मुस्कान आँखों में तूफान,
यही है एक शिवभक्त की पहचान।
राजनीति नही दिलो पर राज करने की इच्छा है,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है।
महाकाल के भक्तो से पंगा और भरी महफील मे दंगा मत करना,
वरना बिच चोराहे पे नंगा और अस्थियो को गंगा में बहा दुगा।
जय महाकाल।
ना Handsome होगा ना सयाना होगा,
अपना वाला तो बस Mahakaal की दीवाना होगा।
जय महाकाल।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
मैं सुल्तान नही हूँ, जो पिट पिट कर WINNER बनु,
मैं महाकाल का भक्त हूँ, एक ही बार में स्वाहा करू।
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।
ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसें अपने सीने में।
अपुन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है।
जय महाकाल।
चीलम खीच के, भांग पीट के,
रमै तन भस्म का चोला
तीनों लोक ते थर थर कांपे
जब तांडव करे मेरा भोला।।
जय भोले।
कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते।।
जय महाकाल।
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बदमाशी शुरू होती है।।
जय महाकाल।
फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाँकाल के मंदिर तक आने की
और ख्वाहिश रखते हैं शमशान से सीधा स्वर्गजाने की।।
जय महाकाल।
लोग कहते है कि मैं बावली हूँ
पर वो क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हुँ।
यह सभी देखें –