प्रेरणादायक सुविचार जो आपकी जिंदगी बदल दे
यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Inspiration thoughts in hindi, Inspirational quotes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Inspirational thoughts से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।
Inspirational thoughts in Hindi
जब लोग आपको Copy करने लगें
तो समझ लेना जिंदगी में सफल हो रहे हों।
परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है।
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता।
कमाते रहो और तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे।
जिस व्यक्ति का लालच खत्म,
उसकी तरक्की भी खत्म।
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो।
यदि “Plan A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों।
लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए, क्योक़ि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर सकता है,
पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।
भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं।
छोटी छोटी बातो मे आनंद खोजना चाहिए,
क्योकि बड़ी बड़ी तो जीवन मे कुछ ही होती है।
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।
जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना,
क्योक़ि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो
तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं।
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
जिस चीज में आपका Interest हैं
उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता
चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो।
कोई तुम्हे तब तक नहीं हरा सकता
जब तक तुम खुद से ना हार जाओ।
अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो
तो उसे खुद कीजिये।
कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो,
कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी।
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते।
जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे,
वही मौका होता है करतब दिखाने का।
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।
मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं,
गिरना भी चाहता हूं, बस रुकना नहीं चाहता।
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।
यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं
तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं।
नजदीकी फायदा देखने से पहले
दूर का नुकसान सोचना चाहिए।
विफलता के बारे में चिंता मत करो,
आपको बस एक बार ही सही होना हैं।
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर…
लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है।
सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था।
जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है।
हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं
किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं।
कभी किसी को इतना भी मत डराओ
कि डर ही खत्म हो जाए।
दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें।
रास्ते की परवाह करुंगा तो मंजील बूरा मान जायेगी।
अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं।
वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं,
सामने वाले के दिमाग पर करो गोल खुद ब खुद हो जाएगा।
पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं, लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं।
जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं
तो कभी किसी के फैन मत बनो।
जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही
जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही।
आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं।
निराश मत होना, कमजोर तेरा वक्त है, ‘तु’ नहीं ।
कोशिश करना न छोड़े,
गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं।
इंतजार करना बंद करो,
क्योकिं सही समय कभी नही आता।
दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती है, कोशिशो को नही।
जिस दिन आपके Sign, Autograph में बदल जाएंगे, उस दिन आप बड़े आदमी बन जाओगें।
काम इतनी शांति से करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे।
कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो,
कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी।
तब तक पैसे कमाओ जब तक की तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें।
जब तक हार नहीं होती ना,
तब तक आदमी जीता हुआ रहता है।
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो, जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता है