Hug Day Quotes in Hindi 2023 | Hug Day Wishes, Status in Hindi

Hug Day Quotes in Hindi 2023 | Hug Day Wishes, Status in Hindi

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Hug Day Quotes in Hindi, Happy Hug Day quotes in Hindi, Quotes on Hug Day in Hindi, Hug Day Status in Hindi, Hug Day quotes for girlfriend, Happy Hug Day wishes quotes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Hug Day से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।

Hug Day Quotes in Hindi

मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना,
यही एक बात कहते कहते रूक जाती हूँ।
“हैप्पी हग डे माय लव”

लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
हैपी हग डे माय लव

मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ,
बस इसी तरह ज़िंदगी को जीना चाहता हूँ।
हैप्पी हग डे माय लव

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हैपी हग डे

मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए,
तुझसे मोहब्बत की है ये गुनाह है मेरा।
हैप्पी हग डे

नाराजगियां भी कबूल थी आपकी मगर,
एक बार गले से हमें लगाया तो होता।
हैप्पी हग डे

इत्तेफाक से जब वो चूम लेते है मेरे माथे को,
दिल चाहता है ये वक्त, ये जिंदगी यही रूक जाये।
हैप्पी हग डे

तुम गले मिले तो लगा ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।
हैप्पी हग डे

जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।
हैप्पी हग डे

तुम्हारी बाँहों में मुझे जन्नत मिल गयी सारी,
जब जीते जी जन्नत मिल गयी,
तो मरने के बाद और क्या चाहिए।
हैप्पी हग डे

आके तेरी बाहों में,
हर शाम लगे सिंदूरी,
मेरे मन को महकाया,
तेरे मन की कस्तूरी।
हैप्पी हग डे

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते।
हैप्पी हग डे

मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है।
हैप्पी हग डे

एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।
हैपी हग डे

कभी यूँ भी हो की मैं पहलू से उठूँ तेरे,
और तूम पकड़कर फिर से बाहों में ले लो मुझे।
हैपी हग डे

उसने कहा दिल मे मुझे रख लो,
मैंने कहा दिल ही तुम रख लो।
हैप्पी हग डे

एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।
हैप्पी हग डे

जब भी तू अपनी बाहों में लेती है मुझे,
यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमें।
हैप्पी हग डे

एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
हैप्पी हग डे

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।
हैप्पी हग डे

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
हैप्पी हग डे

सिर्फ एक बार गले से लगाकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
हैप्पी हग डे

मजबूती से बाहों में इस कदर थाम लूं तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें।
हैप्पी हग डे

ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।
हैप्पी हग डे

नराजगियां भी कबूल थी आपकी मगर,
एक बार गले से हमें लगाया तो होता।
हैप्पी हग डे

मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए,
तुझसे मोहब्बत की है ये गुनाह है मेरा।
हैप्पी हग डे

तुम गले मिले तो लगा ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।
हैप्पी हग डे

सूरत तो दिखाते हैं गले से नहीं मिलते,
आँखों की तो सुन लेते हैं दिल की नहीं सुनते।
हैप्पी हग डे

बाँहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।
हैप्पी हग डे

हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।
हैप्पी हग डे

एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, इजाज़त के बगैर।
हैप्पी हग डे

ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।
हैप्पी हग डे

काश एक दिन ऐसा भी आये,
हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और वक्त वही ठहर जाए।
हैप्पी हग डे

जानते हैं हम, मोहब्बत-आजमाई हो चुकी।
आओ लग जाओ गले, बस अब लड़ाई हो चुकी।
हैप्पी हग डे

मैं लड़खड़ाया तो मुझ को गले लगाने लगे,
गुनाहगार भी मेरी हँसी उड़ाने लगे।
हैप्पी हग डे

बस एक बार किसी ने गले लगाया था,
फिर उस के बाद न मैं था न मेरा साया था।
हैप्पी हग डे

तुम गले मिले तो ऐसे लगा,
जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो।
हैप्पी हग डे

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो।
हैप्पी हग डे


यह भी देंखे –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?