Happy Vishwakarma Puja Wishes and Quotes in Hindi 2023

Happy Vishwakarma Puja Wishes and Quotes in Hindi 2023

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Happy Vishwakarma puja, Vishwakarma puja status in hindi, Vishwakarma puja wishes in hindi, Happy Vishwakarma puja in hindi, Vishwakarma puja Quotes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Vishwakarma Puja से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes, Wishes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर शेयर जरूर करें।

Vishwakarma Puja Wishes image – Freepik

Wishwakarma Puja Quotes, Wishes in Hindi

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं,
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की सहनशक्ति देना,
हे भगवान ऐसी शक्ति देना।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Vishwakarma Puja Image – Vecteezy

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्ट देव हमारा,
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम है जपना।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर
पर आपको और आपके पूरे परिवार को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Happy Wishwakarma Puja Image – Freepik

आपको हर काम पूरा हो,
बिजनेस में तरक्की हो,
पूरी हो हर मनोकामना,
यही है मेरी भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
Happy Vishwakarma Puja 2023

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुमसे बल मांगते हैं
करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Puja 2023

भगवान विश्वकर्मा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

तुम हो सकल सृष्टिकर्ता,
तुम हो सकल सृष्टिकर्ता,
ज्ञान सत्‍य जग हित धर्ता,
तुम्‍हारी द्रष्टि से नूर ही बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्‍त तरसें।
Happy Vishwakarma Puja 2023

संपूर्ण सृष्टि के कर्ता,
रक्षक देव श्रुति धर्मा…!
जय देव विश्वकर्मा, जय श्री विश्वकर्मा।
Happy Vishwakarma Puja 2023


यह भी देखें –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?