Rose Day Shayari in Hindi 2025 | Happy Rose Day Image Quotes in Hindi

Rose Day Shayari in Hindi 2025 | Happy Rose Day Image Quotes in Hindi

अगर आप Rose Day Quotes in Hindi, Happy Rose Day Shayari in Hindi, Quotes on Rose Day in Hindi, Rose Day Status in Hindi, Happy Rose Day Image Status, Rose Day Wishes & Quotes जैसे कीवर्ड्स सर्च कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं!

यहाँ आपको रोज़ डे के लिए सबसे बेहतरीन हिंदी कोट्स, रोमांटिक शायरी, खूबसूरत इमेज स्टेटस और व्हाट्सएप स्टेटस मिलेंगे। अपने प्यार को गुलाब की तरह खास महसूस कराने के लिए इन Rose Day Quotes और Shayari को अपने WhatsApp, Facebook, Instagram पर शेयर करें। इस Rose Day 2025 को प्यार भरी खुशबू से महका दें और अपने स्पेशल वन को खूबसूरत गुलाब के साथ एक दिल छू लेने वाला मैसेज भेजें!

Rose Day Shayari in Hindi

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं।
हैपी रोज़ डे

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ।
हैपी रोज़ डे

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम।
हैपी रोज़ डे

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
तुम्हे क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू।
हैपी रोज़ डे

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोना तो कुछ पाना चाहते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते हैं।
हैपी रोज़ डे

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।
हैपी रोज़ डे

ऐसे ही हर दिन रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।
हैपी रोज़ डे

मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं,
रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं,
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं।
हैपी रोज़ डे

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं।
हैपी रोज़ डे

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
हैपी रोज़ डे

एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
हैपी रोज़ डे

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास।
हैपी रोज़ डे

आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती हैं हर रोज,
हमने भेजा हैं रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज।
“हैप्पी रोज डे”

किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों,
हैपी रोज़ डे

आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
हैपी रोज़ डे

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला मत समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे।
हैपी रोज़ डे

यूँ तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे।
हैपी रोज़ डे

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को।
हैपी रोज़ डे

ये रोज डे रोज रोज आये,
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये,
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नैनों से नैन मिलाये,
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये।
हैपी रोज़ डे

लोग मंजिल को मुश्किल समझते हैं,
हम मुश्किल को मंजिल समझते हैं,
बड़ा फर्क है लोगों में और हम में,
लोग जिंदगी को दोस्त,
और हम दोस्त को जिंदगी समझते हैं।
हैप्पी रोज डे

आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते हैं,
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी हैं,
पर फूल उसमें सारे गुलाब रखते हैं।
हैपी रोज़ डे

इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं।
हैपी रोज़ डे

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।
हैपी रोज़ डे

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये,
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये।
हैपी रोज़ डे

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
हैपी रोज़ डे

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आँसू भी निकले,
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी दें।
हैपी रोज़ डे

गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है,
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती हैं,
जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते हैं,
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं।
हैपी रोज़ डे

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
हैपी रोज़ डे

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया।
हैपी रोज़ डे

फूलों जैसी लवों पर हँसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
हैपी रोज़ डे

फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते हैं,
लोग खुश होते है हमसे,
क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं।
हैपी रोज़ डे

आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को मैं भुला दूँ।
हैपी रोज़ डे

Rose Day Quotes Images in Hindi

Happy Rose Day Image
Happy Rose Day Images
Happy Rose Day Image
Happy Rose Day Image
Happy Rose Day Image
Happy Rose Day Image

Stay informed with the most current news updates, join our Telegram and WhatsApp channels.

WhatsApp
Telegram

यह भी देंखे –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

One thought on “Rose Day Shayari in Hindi 2025 | Happy Rose Day Image Quotes in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?