Best Happy New Year 2025 Wishes, Quotes in Hindi
यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Happy New Year 2025 wishes in Hindi, Happy New Year wishes in Hindi, Happy new year 2025 wishes in Hindi Shayari, Happy New Year 2025 wishes status, Happy New Year wishes for husband in hindi, Happy New Year wishes for wife in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Happy New Year 2025 से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर शेयर जरूर करें।
Happy New Year 2025 Wishes in Hindi
सज रही खुशियों की महफ़िल, सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी, मुबारक हो नया साल।
Happy New Year 2025
फूल खिलते रहे आपकी जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में।
Happy New Year 2025
एक साल गया, एक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।
Happy New Year 2025
नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
आपके सारे सपने हो जाएं पूरे,
इस वर्ष में हो ऐसी बात।
Happy New Year 2025
तू नया है तो दिखा सुबह नई शाम नई,
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।
Happy New Year 2025
हर साल कुछ देके जाता है
हर नया साल कुछ लेके आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये।
नव वर्ष की खुशियां मनाएं।
Happy New Year 2025
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
नया साल मुबारक हो।
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि ये नया साल सब को रास आए।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियों की आवाज़ अदाब करे आपको,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
नव वर्ष के हर पल में खुशियां दे आपको।
नया साल मंगलम हों।
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year 2025
इस नये साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी संचार हो।
Happy New Year 2025
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें।
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया
जीवन का एक और सुनहरा साल गया।
Happy New Year 2025
नए साल आये बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाले,
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले।
Happy New Year 2025
यकीनन जनवरी नया साल है
दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है।
Happy New Year 2025
ख़ुदा करे कि ये दिन बार बार आता रहे,
और अपने साथ ख़ुशी का ख़ज़ाना लाता रहे ।
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर साल आता है,हर साल जाता है,
इस नए साल में,आपको वो सब
मिले जो आपका दिल चाहता है।
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग
राख हो जाएगा ये साल भी हैरत कैसी।
Happy New Year 2025
सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे जिंदगी आपकी,
मुबारक हो नया साल।
Happy New Year 2025
इस साल भी बनी रहे दोस्ती हमारी
आपस में प्यार की बढती रहे खुमारी
एक दूजे के सुख-दुःख में रहें साथ कभी
ना छुटे ए दोस्त तेरा और मेरा साथ।
Happy New Year 2025
Happy New Year 2025 Wishes Images
Happy New Year 2025 Quotes in Hindi
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
Happy New Year 2025
हो आपको हर शाम मुबारक,
हर चांदनी की रात मुबारक,
इस नव वर्ष 2025 का,
हर एक पल हो आपको मुबारक।
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2025 की बहुत बहुत बधाई..!!!
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New Year 2025
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।
Happy New Year 2025
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
Happy New Year 2025
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
नया साल मुबारक हो आपको।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
न जरुरत है चाँद सितारों कि,
न जरुरत है फाल्तू यारों की,
एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा,
जो खाट लगा दे हज़ारों की।
Happy New Year 2025
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year 2025
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक हो नया साल सब को।
Happy New Year 2025
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
नये वर्ष की नयी किरण नया तुम्हें उपहार मिले,
रहें आप चाहे जितनी दूर आपको मेरा प्यार मिले।
Happy New Year 2025
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें।
Happy New Year 2025
आज एक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे।
Happy New Year 2025
यह भी देखें –