Happy Holi Quotes, Wishes, Shayari in Hindi 2024

Happy Holi Quotes, Wishes, Shayari in Hindi 2024

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Holi Quotes in Hindi, Happy Holi shayari in Hindi, Happy Holi status in Hindi, Happy Holi wishes in Hindi, Quotes on Holi 2024, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Holi Festival Quotes से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।

Holi Quotes in Hindi 2024

मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी ना लो।
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, पॉकेट में भरी माया रहे।
गुड लक की हो बौछार,आया होली का त्यौहार।
हैप्पी होली

फूलों ने खिलना छोड़ दिया,
तारों ने चमकना छोड़ दिया,
होली में बाकि है कई दिन,
फिर भी आपने से नहाना क्यों छोड़ दिया।
हैप्पी होली

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो आपको मेरे यार।
हैप्पी होली

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा,
ये मेरी दुआ रहेगी होली मुबारक।

रंग बरसे भीगे चुनर वाली.. रंग बरसे,
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रे
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा।
हैप्पी होली

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
हैप्पी होली

आज भर लो प्यार के रंग से पिचकारी,
लाल गुलाल से रंग लो दुनिया सारी,
रंग ना जाने है कोई जात और बोली,
आपको हमारी तरफ से हैप्पी होली।

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आपको ये रंगों का त्यौहार।

फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।

बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा,
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा।
“हैप्पी होली”

रंगो का त्यौहार आया है, हजारों खुशिया लाया है
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है।

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध ,बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

लाल रंग सूरज से,नीला रंग आसमान से
हरा रंग हरियाली से, गुलाबी रंग गुलाब से
तमाम खुशियां मिलें आपको ,ये दुआ है रब से।
हैप्पी होली

हवा के हाथ पैगाम भेजा है,
रौशनी के जरिये एक अरमान भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना इस नाचीज़ को,
रंगों के त्यौहार का प्यार भरा पैगाम भेजा है।
हैप्पी होली

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें
रंग बदलने वालो से डरे।
हैप्पी होली इन एडवांस

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
हैप्पी होली

हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
NETWORK के ज़रिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पहले,
होली का पैगाम भेजा है।
हैप्पी होली

रंगों का त्यौहार Holi कब और क्यों मनाते हैं? | Holi Kyu Manate Hai?

लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ,
होली की हार्दिक शुभकामनायें।

मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’
हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’
हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’।
“हैप्पी होली”

लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना,
फिर यह बधाई आम हो जाएगी।
हैप्पी होली

कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस

गुझिया की महक आने से पहले,
रंगों में नहाने से पहले,
होली के नशे में गुम होने से पहले,
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले,

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार।
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।

सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
हैप्पी होली

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली।

लाल गुलाबी रंग है,झूम रहा संसार
सूरज की किरण, खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

खा के गुजिया,पी के भंग
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग।
हैप्पी होली

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
हैप्पी होली

पिचकारी की धार,गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
हैप्पी होली

होली के इस पर्व पर, लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे, हर घर हो खुशहाल।
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी,
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली,
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।
हैप्पी होली

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आये तो,
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
हैप्पी होली

आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक।
हैप्पी होली

पूनम का चाँद, रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली।
मुबारक हो आपको रंगो कि होली।

प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
होली लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार।
हैप्पी होली

होली का त्यौहार हो कुछ ख़ास
सोचना मैं हूँ तुम्हारे आस पास।
हैप्पी होली

इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें
और रंगपंचमी के सारे रंग
आपके जीवन को खुशियों से भर जायें।
हैप्पी होली

श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

सात रंग लिए आई होली
गांव शहर में छायी होली
रंगों में डूबे साथी सजनी,
मेरे तरफ से आपको हैप्पी होली।

होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है।
हैप्पी होली

तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में

रंगों तुम और रंगू मैं
रंग दे सारा ये जहाँ
बस हँसे और गले लगें
और भूले दुश्मनी का निशान
हैप्पी होली

रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार
गले मिल के एक दूजे से यार
हाथ में लेकर भांग और शराब
मुबारक हो आपको ये होली का त्यौहार।

लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट
होली की दिन रंगेगे सजनी
करके मीठी भेंट।
होली की हार्दिक शुभकामनायें

सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है
बस इसीलिए खास है होली।
हैप्पी होली

Happy Holi Wishes Images in Hindi

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?