Happy Father’s Day Quotes in Hindi

Happy Father’s Day Quotes in Hindi

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Happy Father’s Day quotes in Hindi, papa ke liye Shayari, best quotes on father in Hindi, Quotes on papa in Hindi, quotes on father in Hindi language, quotes on father and daughter in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Father Quotes से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes, Shayari आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।

Happy Father’s Day Quotes in Hindi

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरो से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है,
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है,
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का,
क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर,
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर।

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला,
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला,
जाती है जब बेटिया पराये घर तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाने वाला,
वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है।

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

इस मतलब भरी दुनिय में वो बेमतलब की कविताओ का सार है,
जिनको अपने सपनों को छोड़कर मेरे सपनों से प्यार है
वो मेरे पिता मेरा पहला प्यार है,वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

पिता जमीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।

बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।

नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है सब,
जब पिता का घर में वास होता है।

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

मां जननी है तो पिता ऐसे वट वृक्ष के समान है जो हर तरह के कष्ट से,
तकलीफ से और समस्याओं से अपने संतान की रक्षा करता है
और अपने संतान को हर तरह की सुख और संपन्नता रुपी छांव प्रदान करता है।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,
यही है पापा के प्यार की पहचान।

मेरा वजूद, मेरी पहचान,
मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने,
वो पिताजी का कंधा था, जिसने कभी गिरने नहीं दिया।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं,
माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं,
सब करते हैं दुनिया के लिए,
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं।

किसी ने पूछा,
वो कौन सी जगह है, जहाँ हर ग़लती, हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?
बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल।

मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है।

हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते है,
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं
जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं।
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।

समाज को अच्छे पिता की हमेशा जरूरत होती है।
एक अच्छे पिता का समाज में, और उनकी बच्चों की
नजरों में हमेशा अलग ही ओहदा होता है।

पापा खुशियां हैं,
दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।

पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं।
वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं।
उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।

पिता वह आसमां है,
जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,
जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।

पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है,
पिता सृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है।

पिता अँगुली पकडे बच्चे का सहारा है,
पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,
पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है,
पिता धौंस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है,
 पिता रोटी है, कपडा है, मकान है,
पिता छोटे से परिंदे का बडा आसमान है,
पिता अप्रदर्शित-अनंत प्यार है,
पिता है तो बच्चों को इंतज़ार है,
पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,
पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं,
पिता से परिवार में प्रतिपल राग है,
पिता से ही माँ की बिंदी और सुहाग है,
पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है,
पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिति की भक्ति है,
पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ति है,
पिता रक्त निकले हुए संस्कारों की मूर्ति है,
पिता एक जीवन को जीवन का दान है,
पिता दुनिया दिखाने का अहसान है!!

चट्टानों सी हिम्मत और जज्बातों का तुफान लिए चलता है,
पूरा करने की जिद से ‘पिता’ दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है।
बताता नही वो किसी को,जताता नही वो किसी को।
अपने आँसू पीकर हरदम, हंसाता रहता सभी को,
दफन कर इच्छाए अपनी,ख्वाइशें परिवार की पूरी करता।
वो मर्द होने का बोझ,सारी उम्र ढोता रहता।
न मजबूरियाँ रोक सकीं न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
न रात दिखाई देती है न दिन दिखाई देते हैं,
‘पिता’ को तो बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं।
परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
‘पिता’ ही है जिसमें सबकी जान बस्ती है।

पिता ज़मीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।

पिता से बड़ा तुम अपना नाम करो,
पिता का अपमान नहीं उन पर अभिमान करो,

क्योंकि माँ-बाप की कमी को कोई बाँट नहीं सकता,
और ईश्वर भी इनके आशिषों को काट नहीं सकता,

विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है,
माँ-बाप की सेवा ही सबसे बडी पूजा है!!

विश्व में किसी भी तीर्थ की यात्रा व्यर्थ हैं,
यदि बेटे के होते माँ-बाप असमर्थ हैं,

पिता है तो बच्चे का बचपन है
महकता घर आँगन है
माँ का सिंगार है पिता
बेटी के सपनों का आस है

पिता के छाँव में खिलते हैं बचपन
बच्चों की हर ख़्वाहिश होती पूरी
कभी भी जो अपना दर्द न दिखाये
लहरों से भी जो टकरा जाएँ
वो होते हैं पिता…

बेमतलब की इस दुनिया में,
वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की,
पिता ही पहली पहचान है।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।


यह भी देखें –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?