Chhath Puja Quotes in Hindi 2022

Chhath Puja Quotes in Hindi 2022

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Chhat Puja Quote, Happy Chhath Puja Quotes in hindi, Chhath Puja Wishes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Chhath Puja से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर शेयर जरूर करें।

Chhath Puja Quotes in Hindi

छठ पूजा लाए आपकी जीवन में उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
छठ पूजा की शुभकामनाएं।

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू।
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

सात घोड़ों के रथ पर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

रथ पर होकर सवार सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख और संपत्ति और खुशियां आपको मिलें अपार
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
छठ पूजा की शुभकामनाएं।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली।
छठ पर्व लाए आपके जिंदगी में आए खुशहाली।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशहाली।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

महापर्व छठ का त्यौहार है आया,
खुशियों की सौगात है लाया,
सूर्य देव से है सब जगमगाया,
हर्षो उल्लास कण-कण में है समाया।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ,
छठी मैया के गुण गाओ,
जय छठी मैया, छठ पूजा की बधाई

छठ व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान।
सूर्य देव की कृपा से भरा रहता है,खेत खलिहान धन और धान।
Happy Chhath Puja

जो हैं जगत के तारणहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके, न कभी देर करें
ऐसे सूर्य देव आपके जीवन में लाए खुशहाली।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे आपकी शान
आपके जीवन आए हर्षो उल्लास,
छठ मैया दे ऐसे वरदान।
आपको और आपके पूरे परिवार को छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं।

खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

निसर्ग को वंदन करें
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें।
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।
छठ पूजा की बधाई।

अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।
हैप्पी छठ पूजा।


यह भी देखें –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

One thought on “Chhath Puja Quotes in Hindi 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?