Best Happy Diwali Wishes, Quotes in Hindi 2023

Best Happy Diwali Wishes, Quotes in Hindi 2023

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Diwali wishes quotes in Hindi, Diwali Quotes in Hindi, Diwali wishes in Hindi quotes, Diwali Motivational Quotes in Hindi, Meaningful Diwali Quotes in Hindi, Diwali Wishes Quotes in Hindi, Diwali Quotes image in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Diwali से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes, Wishes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर शेयर जरूर करें।


Stay informed with the most current news updates, join our Telegram and WhatsApp channels.

WhatsApp
Telegram

Best Diwali Quotes in Hindi

दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
दिवाली की शुभकामनाएं करे स्वीकार।
Happy diwali

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये।
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
हैप्पी दीपावली

रौशनी की रात आई है,
खुशियों की सौगात लाई है,
देखो आज ज़मीन पर यूँ,
सितारों की बारात आई है।
हैप्पी दीपावली

आओ बनाएं एक नया जहां,
ना रहे कोई मजबूर जहां,
जगमगाते रहे यूंही हम सब,
दुखों का हो फिर दूर जहां।
आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Meaningful Diwali quotes in Hindi

फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है।
इसलिए सबसे पहले आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

दिवाली कुछ नही है एक नाम रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा ये सलाम रोशनी का,
घर के आंगन में जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का.!!
Happy diwali

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो
हो बुराई जितनी भी मन में, आज तुम सब छोड़ दो।
आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

जगमग दिये की तरह, जलते रहो तुम सारी उम्र
मन में छुपे अंधेरों को, खलते रहो तुम सारी उम्र।
Happy Diwali

सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चांद लगायें,
लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें।
Happy Diwali

चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
शुभ दीपावली!

Unique Diwali quotes in Hindi

आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं।
हैप्पी दीपावली

दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते हैं,
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की,
हम तो दिए जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो।
Happy Diwali

सुने पड़े किसी कोने को भी आज अपने होने का एहसास होगा,
उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगा।
Happy Dipawali

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
अपने कभी खुलकर वार नहीं करते;
हम वो किंग हैं, जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए
दिवाली के दिन का इंतज़ार नहीं करते।
Happy Diwali

Subh Diwali Quotes in Hindi

दीपावली का यह त्यौहार
आपके घर में सुख,शांति और समृद्धि लाए,
खुशियों से आपकी झोली भर जाए।
Happy Diwali

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले इस दिवाली पर
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।
Happy Diwali

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!

झिलमिल झिलमिल दीप सजे हैं, खुशियां हैं अपार…
आयी दिवाली लेकर मस्ती, फुलझड़ियों की फुहार
मंगलमय हो आपको दिवाली का त्यौहार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके यहाँ दौलत की बारिश हो,
माता लक्ष्मी जी का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
सफलता का सर पर ताज हो।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali Quote images

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली।
Happy diwali

Happy Diwali image quote in hindi

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।
शुभ दीपावली!

Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Diwali

हर दम खुशियां हो आपके साथ
कभी दमान न हो खाली।
हमारी तरफ से Happy Diwali

हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का।
Happy Diwali

मुबारक हो आपको दीवाली का त्यौहार,
जिंदगी में मिले आपको खुशियां आपार।
Happy Diwali

प्रकाश का यह पर्व आपके जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali Quote image in hindi

सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और
अपनों का प्यार मिले
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो!!
शुभ दीपावली

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना।
Happy diwali

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
हैप्पी दिवाली

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना।
हैप्पी दिवाली।

Happy Diwali Quotes image

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!

Happy Diwali Quotes image

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको और आप हमें याद आते रहे।
जब तक ज़िन्दगी है,दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह आप जगमगाते रहे।
हैप्पी दिवाली

Family Diwali quotes in Hindi

प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया।
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां ”
हैप्पी दीपावली

आज फिर से प्रकाश की अंधकार पर जीत होगी,
दीपो की माला से सजती ये धरती,एक नयी दुल्हन सी शोभित होगी,
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
Happy Diwali

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार।
दिवाली की शुभकामनाएं!

हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रृंगार होगा
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित,
यह दीवाली आपके घर में,सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए।
हैप्पी दिवाली

सुख, वैभव और सफलता के दीप आपके जीवन को रोशन करें…
भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद आने वाले वर्ष में आपके जीवन में नई आशा और अनन्त आनंद फैलाए।
आप सभी को दीपावली और समृद्ध नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई।


यह भी देखें –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?