Basant Panchami Wishes, Quotes in Hindi 2024
यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Happy Basant Panchami Quotes, Basant Panchami wishes 2022, Basant Panchami wishes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Basant Panchami से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।
Stay informed with the most current news updates, join our Telegram and WhatsApp channels.
Basant Panchami Wishes in Hindi 2024
शारदे माँ की पूजा हो फूलो के साथ,
आप हमेशा खुशहाल रहे अपनों के साथ।
आपको और आपके परिवार को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
किताबो का साथ हो और पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान मे आप हमेशा पास हो।
आपको सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों की वर्षा और शरद की फुहार,
सूरज की किरणे और खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्योहार।
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रहमाच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
वीणा लेकर हाथ मे, मां सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें।
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई…!
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई…!
मंदिर की घंटी,आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का तौहर…!
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपकेद्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले माँ सरस्वती से
दौलत मिले माँ लक्ष्मी से
खिशिया मिले रब से
प्यार मिले सब से यही दुआ है हमारी दिल से
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ सरस्वती की कृपा इस दिन और हमेशा आप पर बनी रहे।
हैपी बसंतपंचमी
26 January Republic Day Quotes in Hindi | Happy Republic Day Wishes Image in Hindi
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का त्योहार।
Happy बसंत पंचमी।
माँ सरस्वती का दिव्य आशीर्वाद
आपको सीखने और जीवन की परीक्षाओं को आसानी से पास करने में मदद करे।
हैपी बसंत पंचमी
यह है बसंत का त्यौहार
आपके घर आए खुशियां अपार
ज्ञान का तब खुले भंडार
मां पधारे आपके द्वार।
हैप्पी बसंत पंचमी
सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने
विद्या रुपे विशालाक्षी विद्याम देहि नमोस्तु ते।।
हैप्पी बसंत पंचमी
वेद पुराण आदि का अगर ज्ञान चाहिए
तो मां शारदे की चरणो में जाइए
हैप्पी बसंत पंचमी
बहारों का भी हो बहार
मुबारक हो आपको
बसंत पंचमी का त्यौहार।
सहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे, मां आपके जीवन में उल्लास भर दे।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Mahashivratri Quotes in Hindi | Mahashivratri Wishes in Hindi
Basant Panchami Quotes in Hindi 2024
माँ सरस्वती का है त्यौहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल।
मां सरस्वती की प्रार्थना
हे शारदे मां, हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ
तू स्वर की देबी है संगीत तुझसे, हर शब्द तेरा है हर गीत तुझसे।हम हैं अकेले हम हैं अधूरे, तेरी शरण में हमें प्यार दे मां॥
हे शारदे मां हे शारदे मां
मुनियों ने समझी गुनियों ने जानी, बेदों की भाषा पुराणों की बानी।
हम भी तो समझें हम भी तो जाने,
विद्या का हमको अधिकार दे मां॥
हे शारदे मां, हे शारदे मां
तू श्वेतवर्णी कमल पे विराजे, हांथों में बीणा मुकुट सर पे साजे। अज्ञानता के मिटा दे अंधेरे,
उजालों का हमको संसार दे मां। हे शारदे मां, हे शारदे मां
तू स्वर की दाता हैं, तू ही वर्णों की ज्ञाता. तुझमे ही नवाते शीष, हे शारदा मैया दे अपना आशीष…
मां तुम हो स्वर की दाता
तुम ही हो वर्णों की ज्ञाता
मां तेरे चरणों में
मैं बारंबार शीश नवाता।
मौसम की मीठी बहार हो
सावन की रिमझिम फुहार हो
जीवन में खुशियां अपार हो
तब बसंत पंचमी का त्यौहार हो।
वर दे, वीणावादिनि वर दे!
प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव
भारत में भर दे।
काट अंध-उर के बंधन-स्तर
बहा जननि, ज्योतिर्मय निर्झर;
कलुष-भेद-तम हर प्रकाश भर
जगमग जग कर दे।
नव गति, नव लय, ताल-छंद नव
नवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव;
नव नभ के नव विहग-वृंद को
नव पर, नव स्वर दे।
हे शारदे हे शारदे मां,
कलम मेरी संस्कार दे मां
भाषा पर मुझको अधिकार दे मां,
शब्दो का मुझको भंडार दे मां
कल्पनाओं का मुझको आधार दे मां
अज्ञानता से मुझे तार दे मां।
हे शारदे दे मां हे शारदे मां
कल्याण सबका सोची ,ऐसा विचार दे मां,
बुद्धि हो निर्मल, वाणी को मिठास दे मां
हे शारदे मां ऐसा वरदान दे मां।
भाव – भाषा – शब्द – स्वर सँवार दे माँ शारदे !
सत्य ही लिखूँ सदा माँ ! लेखनी में धार दे ।
आ बैठ मात ! हृदकमल, शारदे ! श्वेताम्बरे !
माँ ! वत्स शीष चूम तनिक प्यार दे, दुलार दे।
हे शारदे हे शारदे मां,
कलम मेरी संस्कार दे मां
हम मां सरस्वती के भक्त है जनाब
हमारी कलम ही हमारी हथियार है।
यह सभी देखें –
- मकर संक्रांति को खिचड़ी खाने का क्या महत्व है? | Know About Makar Sankranti in Hindi
- गणेश चतुर्थी क्यू मनाते है? | Know About Ganesh Chaturthi in Hindi
- Basant Panchami क्यों मनाते है? | Why is Basant Panchami Celebrated?
- Maha Shivratri का त्यौहार कब और क्यों मनाया जाता है? | Know About Maha Shivratri in Hindi