Happy Propose Day Quotes, Shayari in Hindi 2023

Happy Propose Day Quotes, Shayari in Hindi 2023

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Propose Day Quotes in Hindi, Happy Propose Day Shayari in Hindi, Happy Propose Day Shayari, Quotes on Propose Day in Hindi, Propose Day Shayari, Status in Hindi, Happy Propose Day Shayari, wishes quotes, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Propose Day से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।

Propose Day Quotes, Shayari in Hindi

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी ।
हैप्पी प्रपोज डे

नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैन दिल तड़पने लगी है,
इस रवानगी से मै क्या कहूं,
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
हैप्पी प्रपोज डे

दिवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनहागार नहीं।
हैप्पी प्रपोज डे

इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।
हैप्पी प्रपोज डे

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुझसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तू करदे हां एक बार,
तो तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं।
हैप्पी प्रपोज डे

मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती,
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो,
वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती।
हैप्पी प्रपोज़ डे

तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल,
की तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
हैपी प्रपोज़ डे

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
कि कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं।
हैप्पी प्रपोज़ डे

तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं।
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं।
हैप्पी प्रपोज़ डे

आग बहते हुए पानी में लगा सकता हूँ,
चाँद तारें भी तेरे वास्ते ला सकता हूँ,
मेरी जानेमन अगर बात ना मानी मेरी,
तुझे उठा के हनीमून पे भी ले जा सकता हूँ।
हैप्पी प्रपोज डे

देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से हैं।
हैप्पी प्रपोज डे

इस एहसास में ख़ुशी है,
पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे,
मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता।
हैप्पी प्रपोज डे

तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे

तेरी आंखों में खोना चाहता हूं,
तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूं,
मुझे किसी और का नहीं होना,
मैं सिर्फ तेरा होना चाहता हूं।
हैप्पी प्रपोज डे

आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज है,
आप से भी खूबसूरत आपके अन्दाज है।
हैप्पी प्रपोज डे

मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है,
पर तुझे पाने कि ख्वाहिश, मुझे क्यामत तक रहेगी।
हैप्पी प्रपोज डे

कितना प्यार है तुमसे, ये जान लो,
जिंदगी हो आप, यह बात मान लो,
तुम्हें देने के लिए, मेरे पास कुछ नहीं,
बस एक जान है, जब जी चाहे मांग लो।
हैप्पी प्रपोज डे

गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
हैप्पी प्रपोज़ डे

तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई।
हैप्पी प्रपोज डे

तेरे श्रृंगार में शामिल हो मेरा भी हिस्सा
तेरे चेहरे पर मै भी कहीं तिल हो जाऊं।
हैप्पी प्रपोज डे

मुझे तो आदत है तुम्हें याद करने की,
अगर हिचकियाँ आये तो माफ करना।
हैप्पी प्रपोज डे

तेरी आंखों में खोना चाहता हूं,
तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूं,
मुझे किसी और का नहीं होना,
मैं सिर्फ तेरा होना चाहता हूं।
हैप्पी प्रपोज डे

मेरे जीने की नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिंदगी की वो तलाश हो तुम।
हैप्पी प्रपोज डे

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
हैप्पी प्रपोज डे

ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूल कर,
ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा।
हैप्पी प्रपोज डे

मेरे जीने की नयी आस हो तुम,
मेरी जिन्दगी की प्यास हो तुम,
ढूंढ़ता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिन्दगी की वो तलाश हो तुम।
हैप्पी प्रपोज डे

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे।
हैप्पी प्रपोज डे

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता।
हैप्पी प्रपोज डे

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे मैंने, ऐ-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
हैप्पी प्रपोज डे

प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे।
हैप्पी प्रपोज डे

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
हैप्पी प्रपोज डे

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।
हैप्पी प्रपोज डे

मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।
हैप्पी प्रपोज़ डे

इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।
हैप्पी प्रपोज डे

चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं,
तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा।
हैप्पी प्रपोज डे

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
हैप्पी प्रपोज डे

आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज है,
आप से भी खूबसूरत आपके अन्दाज है।
हैप्पी प्रपोज डे

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे

लबो को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हां मोहब्बत बेशुमार है।
हैप्पी प्रपोज डे

तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ।
हैप्पी प्रपोज डे

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
हैप्पी प्रपोज डे

सीने में जो दब गये हैं,
वो ज़ज्बात क्या कहें,
खुद ही समझ लीजिए,
अब हर बात क्या कहें।
हैप्पी प्रपोज डे

ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तक़दीर के साथ,
जैसे मशहूर हो रांझे की वफ़ा हीर के साथ।
हैप्पी प्रपोज डे

दिल दे दो किसी एक को,
वो भी किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बांटते रहते हैं हर एक को।
हैप्पी प्रपोज डे


यह भी देंखे –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है?