कच्चे धागों से बनी डोर है राखीप्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखीभाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखीबहन के प्यार का प्रतीक है राखी !Happy Raksha Bandhan 2023 !
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो
पहले रुपये हजार दो !
Happy Raksha Bandhan 2023 !
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
याद है हमारा वो बचपन,
वो लडना-झगडना और वो मनाना।
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी
और एक और बहिन का प्यार मिले।