Raksha Bandhan Quotes in Hindi | Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi
यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Raksha Bandhan Status, Raksha Bandhan Quotes in Hindi, Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi, Happy Raksha Bandhan quotes for sister in Hindi, Happy Raksha Bandhan quotes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Raksha Bandhan से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर शेयर जरूर करें।
Raksha Bandhan Quotes and Wishes for Sister
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
लड़ती भी है झगड़ती भी है
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !
Happy Raksha Bandhan 2024
रब का मिले आशीर्वाद
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
मैं जानता हूँ कि मैं तुझे बहुत तंग करता हूँ
मैं तेरा ही हिस्सा हूँ, जो तेरी जीत का ढंग बनता हूँ।
हर वर्ष रक्षाबंधन पर मैं तेरे हर सपने को पूरा करने में सहयोग करूँ
जो आ जाए तुझ तक बात अगर, तो मैं सारी दुनिया से हर बार लड़ूँ।
हैप्पी रक्षाबंधन
वचन देता हूँ बहन तुझे कि तेरी रक्षा करने में न कभी पीछे हटूंगा,
जो जान देनी पड़ी तेरी ख़ुशी के लिए, तो हंसते-हंसते मैं तुझे अलविदा कहूंगा।
Happy Raksha bandhan
तेरी खुशियों से बढ़कर मेरे लिए और कुछ भी नहीं
न कोई सुख-सम्पदा और न ही कोई संपन्नता और समृद्धि।
Happy Rakshabandhan
एक बात याद रखना बहना, तेरी खुशियों में ही मेरा ठिकाना है
अपने इस ठिकाने को मुझे तेरी आँखों की बार बरसात से बचाना है।
Happy Raksha bandhan
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Fulon का Taaron का सबका कहना है,
एक हज़ार किलो की मेरी बहना है।
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन।
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
मेरी कलाई पर बंधा रक्षासूत्र मुझे पीड़ाओं से बचाता है
मेरी बहना का होना ही, मेरे दुखों को डराता है।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
Raksha Bandhan Quotes and Wishes for Brother | Raksha Bandhan Messages For Brother In Hindi
हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की
आप सदा खुश रहो !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई भाई
मेरी यही दुआ है कि हर जन्म में तू ही मेरी पहचान बने,
जरूरत पढ़ने पर शमशीर बने तो कभी मुझे बचाती ढाल बने।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
रेशम की डोरी हाथों में और माथे पर लगा है चंदन,
स्वस्थ रहे भाई हमारा, करते हैं प्रभु के आगे वंदन।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
Raksha Bandhan Wishes in Hindi for Brother and Sister
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो
पहले रुपये हजार दो !
Happy Raksha Bandhan 2024 !
बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है,
भाई की खुशी की खातिर बहन ने हंसते-हंसते पीड़ाओं को गले लगाया है ।
Happy Raksha Bandhan 2024
खुशियों का त्यौहार मिठाइयों की बरसात, हर बहन को अपने भाई और भाई को अपनी बहन का इंतज़ार क्योंकि ये है रक्षाबंधन का त्यौहार।
राखी का मत है एकता में अनेकता,
इस पवित्र पर्व की मानो यही है विशेषता।
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है? | रक्षाबंधन की पौराणिक कहानियां
Raksha Bandhan Shayari Hindi
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से।
Happy Rakshabandhan
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।
Happy Rakshabandhan
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
मांगी थी दुआ हमने रबसे,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Raksha Bandhan
हल्दी है तो, चन्दन है।
राखी तो, रिश्तों का बंधन है।
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है।
राखी की शुभकामनाएं!!
याद है हमारा वो बचपन,
वो लडना-झगडना और वो मनाना।
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan
बहन कभी नहीं मांगती है सोने-चाँदी के हार।
उसे तो सिर्फ चाहिए भाई का प्यार-दुलार।
Happy Rakhi
राखी लेकर आए,
आपके जीवन में खुशियाँ हजार।
रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार।
Happy Raksha Bandhan.
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..।
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ।
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी
और एक और बहिन का प्यार मिले।