About Us
Unique Gyanee का अर्थ है अनोखा ज्ञान रखने वाला। Unique Gyanee एक हिंदी ब्लॉगिंग (Hindi Blogging) वेबसाइट है जहां आपको भिन्न भिन्न विषयो पर एक्सपर्ट द्वारा जानकारी दी जाती है। हमारी टीम विभिन्न विषयो पर जानकारी जुटा कर आपके पास शेयर करने का कार्य करती है। हमारे टीम मेंबर में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट से ले कर मैनेजमेंट ग्रेजुएट कार्य करते है ताकि पाठको तक सही जानाकारी सही समय पर पहुचाई जाय। Unique Gyanee में पर्व त्योहार, कोट्स, सामान्य ज्ञान, एस्ट्रोलॉजी, कहानियां, लेख जैसे विषयों पर जानकारी एक्सपर्ट द्वारा लिखी जाती है।
Unique Gyanee एक ऐसा मंच है जहां आप भिन्न भिन्न विषयो पर प्रामाणिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आप सभी प्रकार की सूचनाओं को सरल भाषा में प्राप्त कर सकते हैं जो आपके ज्ञान को बढ़ाती हैं और सही निर्णय लेने में मदद करती हैं। जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं है, जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, इसलिए हमारी कोशिश है कि अपने पाठको तक सरल शब्दों में सही समय पर सही जानकारी पहुंचाई जाय। कई बार ऐसा होता है की हम सबको सही जानाकारी सही समय पर नहीं मिलती और जब मिलती है तब तक बहुत देर हो चुका होता है ,जिसकी वजह से हम सब बहुत से कार्यों में पीछे रह जाते है। हमारा उद्देश्य ही यही है कि अपने पाठको तक प्रमाणिक जानकारी पहुचाई जाय।
हमारी अन्य वेबसाइट देखें जहां आप टेक और गैजेट्स से संबंधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
आप हमे सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी फॉलो कर सकते है ताकि आप हमारे आने वाले हर नए पोस्ट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। हमारे सभी सोशल मीडिया लिंक्स कुछ इस प्रकार है –
- Facebook (@uniquegyanee)
- Twitter (@uniquegyanee)
- Instagram (@uniquegyanee)
- Telegram (@uniquegyanee)
- Reddit (@uniquegyanee)
- Pinterest (@uniquegyanee)
For any Questions and Query, You can contact at contact@uniquegyanee.com