फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को दोहा के अल बायत स्टेडियम में होने जा रही है,जिसका फुटबॉल फैन्स को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
Image - Twitter
दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर (रविवार) से कतर में हो रही है।
Image - Twitter
लगभग एक महीने तक चलने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।इन टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है।
Image - Twitter
ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले ठीक पहले आयोजित किया जाएगा। यह ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगी।
Image - Twitter
उद्घाटन समारोह दोहा से 40 किमी उत्तर में स्थित 60,000 क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
Image - Twitter
फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का भारत में टीवी पर प्रसारण Sports18 और Sports18 HD पर किया जाएगा. वहीं JioCinema App और उसके वेवसाइट पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
Image - Twitter
दक्षिण कोरिया के Rock Band BTS के सात सदस्यों में से एक जंगकूक समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे जिसकी पुष्टि हो चुकी है। उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने वाले अन्य नामों में कोलम्बियाई पॉप स्टार शकीरा शामिल हैं।
Image - Twitter
जिन्होंने 2010 विश्व कप का आधिकारिक गीत वाका वाका गया था। वहीं म्यूजिकल ग्रुप ब्लैक आइड पीज, रॉबी विलियम्स और भारतीय अभिनेत्री नोरा फतेही के भी परफॉर्म करने की संभावना है।
Image - Twitter
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कतर में रविवार को होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर धनखड़ 20-21 नवंबर को कतर का दौरा करेंगे।
Image - Twitter
Top 10 Highest-Paid Soccer Players in the World 2022Swipe up to Read