Breakup Shayari in Hindi
यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Breakup Shayari in Hindi, attitude breakup shayari in hindi, breakup quotes in Hindi, heart touching breakup quotes in hindi, sad breakup quotes in hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Breakup Shayari से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर शेयर जरूर करें।
Breakup Shayari in Hindi
जब वो मुझे देखकर पहली बार मुस्कुराई थी,
मैं तो उसी वक्त समझ गया था कि
ये मुझे मुद्दतों तक रुलायेगी।
मोहब्बत का ख़ुमार उतरा
तो यह एहसास हुआ,
जिसे मन्ज़िल समझते थे
वो तो बेमक़सद रास्ता निकला…!
आज उसने एक बात कह के
मुझे रुला दिया…
जब दर्द बर्दाश्त नही होता
तो मोहब्बत क्यों की।
कर सकता था मैं भी मोहब्बत उससे,
पर सोचा, हसीन हैं… तो बेवफा भी होगी ही।
कितने अजीब होते है
ये मोहब्बत के रिवाज
लोग आप से तुम, तुम से जान,
और जान से अनजान बन जाते है।
अफसोस तो है तेरे बदल जाने का
मगर तेरी कुछ बातो ने मुझे जीना सीखा दिया।
न जाने ऐसा क्यू होता है
मुहब्बत भी उन्ही से होती है
जो हमारी किस्मत में नहीं होते।
अकेले रहने का भी एक अलग सकुन है..
ना किसी के लौट आने कि उम्मीद..
ना किसी से अलग होने का डर।
मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझसे
जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली।
वो बर्तन माँज कर आई, मगर गालों ने बतलाया
कि बर्तन काँच का उससे, कोई फिर आज टूटा है….
Breakup Quotes in Hindi
आंसू तब नहीं आते जब आप किसी को खो देते हो,
आंसू तब आते है जब खुद को खोकर भी किसी को पा नहीं सकते।
खुश तो वो रहते हैं जो “जिस्मों” से मोहब्बत करते है,
क्यूंकि, रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर “तड़पते” ही देखा है…!
मैंने तो वो खोया है जो मेरा कभी था ही नहीं
पर उसने तो वो खोया है जो सिर्फ उसका था।
जितने हक से दूरियाँ बढ़ाते हो,
उतने ही हक से पास क्यों नहीं आते हो।
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे।
इसे इत्तेफाक समझो
या दर्द भरी हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही था।
उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं।
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो,
दर्द की शिद्दत…!
“दर्द तो दर्द” होता हैं,
थोड़ा क्या, ज्यादा क्या…!!
जी रहे हैं अनमने से उदासी की चादर ओढकर,
ऐ ज़िन्दगी मैंने क्या चाहा और तूने क्या दिया।
लोग कहते है की इश्क एक खूबसूरत सफरनामा है
मेरे हिसाब से नंगी ब्लेड है और फिसलते हुए जाना है।
हमने सीने में इश्क छुपा कर रखा था..
तभी तो हम बर्बाद हुए…
अगर हवस होती तो आज तुम भी
कहीं आँसू बहा रही होती!
दिल लगाने से अच्छा है पेड़ लगायें,
घाव तो नहीं पर छाँव ज़रूर देंगे।
तेरे जाने के बाद मेरी जिन्दगी मे कुछ नही बदला है,
तेरा वक्त अब तेरी यादो के साथ गुजरता है।
दौलत शोहरत से भी हरा दिया मैने,
उसके सभी चाहने वालो को,
बस धोखा दिया तो अपने ही चहरे की खुबसूरती ने।
गलतियाँ कुछ हमसे भी हुई,
ना तुम्हे चाहते, ना खुद को तन्हा पाते।
मैं इतनी छोटी कहानी भी न था
तुम्हे ही जल्दी थी किताब बदलने की।
सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से
उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी…।
दीये तेल की कमी से भी बुझ जाया करते है हुज़ूर..
हर बार कसूर-ए-बेवफा नहीं हुआ करता।
मचलती तमन्नाये वक़्त दर वक़्त बदलती रहती है
आँखे है बेज़ुबान फिर भी हर राज़ उगलती रहती है।
यूँ दवा लेने से तेरी हिचकियाँ नहीं थमने वाली…
इलाज़ चाहिए तो मेरी मौत की दुआ किया कर।
आज फिर तन्हा रात में इंतज़ार है उस शख्स का
जो कहा करता था तुमसे बात ना करूँ तो नींद नहीं आती।
रात भर भटका है मन मोहब्बत के पुराने पते पे…
चाँद कब सूरज में बदल गया पता नहीं चला…
“वक्त, मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है.
कब, कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते…
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
कि अब मुझे भूल जाओ,
साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों में कह दिया होता,
बहुत जी लिए अब तुम मर जाओ।
तफ्सील छोड़ो, बस इतना सुनो
तुम बिछड़ गए, हम बिखर गए
बेवज़ह बिछड तो गये हो,
बस इतना बता दो की,
सकून मिला या नहीं?
रोकना मेरी हसरत थी और चले जाना उनका शौक,
वो शौक पूरा कर गए मेरी हसरतें तोड़ कर…
बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे,
वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
इश्क़ की खुशियां चार दिन की,
इश्क से बिछड़न का दुख जीवन भर का
यह भी देखें –