Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Mahatma Gandhi Quotes in Hindi, Gandhi Quotes in Hindi, Gandhi Jayanti thoughts, Gandhi ji slogan in hindi, Gandhi Jayanti shayari, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Mahatma Gandhi से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes, Wishes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे तो Facebook Status पर शेयर जरूर करें।

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

सत्य कभी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचाता जो उचित हो। – महात्मा गाँधी

काम की अधिकता नहीं,
अनियमितता आदमी को मार डालती है। – महात्मा गाँधी

समाज में से धर्म को निकाल फेंकने का प्रयत्न बांझ के पुत्र करने जितना ही निष्फल है और अगर कहीं सफल हो जाय तो समाज का उसमे नाश होता है। – महात्मा गाँधी

शारीरिक उपवास के साथ-साथ मन का उपवास न हो तो वह दम्भपूर्ण और हानिकारक हो सकता है। – महात्मा गाँधी

आप नम्र तरीके से दुनिया को हिला सकते है। – महात्मा गाँधी

मै हिंदी के जरिये प्रांतीय भाषाओं को दबाना नहीं चाहता, किन्तु उनके साथ हिंदी को भी मिला देना चाहता हूं। – महात्मा गाँधी

मैं सभी की समानता में विश्वास रखता हूँ, सिवाय पत्रकारों और फोटोग्राफरों के। – महात्मा गाँधी

हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें. हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें और सब कुछ ठीक हो जायेगा। – महात्मा गाँधी

मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ। – महात्मा गाँधी

आप मानवता में विश्वास मत खोइए। मानवता सागर की तरह है; अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो सागर गन्दा नहीं हो जाता। – महात्मा गाँधी

आप तब तक यह नहीं समझ पाते की आपके लिए कौन महत्त्वपूर्ण है जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते। – महात्मा गाँधी

स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना। – महात्मा गाँधी

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो। ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो। – महात्मा गाँधी

एक राष्ट्र की संस्कृति उसमे रहने वाले लोगों के दिलों में और आत्मा में रहती है। – महात्मा गाँधी

जब मैं निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ कि समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है। कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है। इसके बारे में सोचो- हमेशा। – महात्मा गाँधी

जहाँ प्रेम है वहां जीवन है। – महात्मा गाँधी

अपने प्रयोजन में दृढ विश्वास रखने वाला एक सूक्ष्म शरीर इतिहास के रुख को बदल सकता है। – महात्मा गाँधी

सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।- महात्मा गाँधी

एक देश की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से आँका जा सकता है कि वहां जानवरों से कैसे व्यवहार किया जाता है। – महात्मा गाँधी

विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता कि जननी है। – महात्मा गाँधी

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है। – महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Slogan in Hindi

मेरा जीवन मेरा सन्देश है। – महात्मा गाँधी

एक कायर प्यार का प्रदर्शन करने में असमर्थ होता है, प्रेम बहादुरों का विशेषाधिकार है। – महात्मा गाँधी

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। – महात्मा गाँधी

कर्म प्राथमिकताओं को व्यक्त करता है। – महात्मा गाँधी

किसी चीज में यकीन करना और उसे ना जीना बेईमानी है। – महात्मा गाँधी

राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है। – महात्मा गाँधी

पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है, लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं। – महात्मा गाँधी

प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है। – महात्मा गाँधी

एक धर्म जो व्यावहारिक मामलों के कोई दिलचस्पी नहीं लेता है और उन्हें हल करने में कोई मदद नहीं करता है वह कोई धर्म नहीं है। – महात्मा गाँधी

अपने प्रयोजन में द्रढ विश्वास रखने वाला एक सूक्ष्म शरीर इतिहास के रुख को बदल सकता है। – महात्मा गाँधी

आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी। – महात्मा गाँधी

शांति का कोई रास्ता नहीं है, केवल शांति है। – महात्मा गाँधी

गर्व लक्ष्य को पाने के लिए किये गए प्रयत्न में निहित है, ना कि उसे पाने में। – महात्मा गाँधी

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं। – महात्मा गाँधी

जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुन सकता है। वह सबके भीतर है। – महात्मा गाँधी

विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है। – महात्मा गाँधी

यद्यपि आप अल्पमत में हों, पर सच तो सच है। – महात्मा गाँधी

एक कृत्य द्वारा किसी एक दिल को ख़ुशी देना, प्रार्थना में झुके हज़ार सिरों से बेहतर है।- महात्मा गाँधी

पाप से घृणा करो, पापी से नही। – महात्मा गाँधी

चिंता से अधिक कुछ और शरीर को इतना बर्बाद नहीं करता, और वह जिसे ईश्वर में थोडा भी यकीन है उसे किसी भी चीज के बारे में चिंता करने पर शर्मिंदा होना चाहिए। – महात्मा गाँधी


यह भी देखें –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में रोचक तथ्य 10 Inspiring Buddha Quotes in English 2024 डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है? Happy Birthday Virat Kohli Images