26 January Republic Day Quotes in Hindi | Happy Republic Day Wishes Image in Hindi
यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे 26 January Status in Hindi, Republic Day Status in Hindi, Republic Day WhatsApp Status, Best 26 January 2025 Quotes in Hindi, 26 January Image Status, Republic Day whishes in Image, download 26 January Happy Republic Day Wishes Images, republic day motivational quotes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको गणतंत्र दिवस (Republic Day) से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, Images, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।
Stay informed with the most current news updates, join our Telegram and WhatsApp channels.
26 Jaunary Quotes in Hindi
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता।
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
देश भक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए, हम सब दे तुझको सम्मान।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा।
गणतंत्र दिवस भाषण | 7+ Best Speech on 26 January Republic Day 2023 in Hindi
26 January Quotes Status in Hindi
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ।
भारत के गणतंत्र का,
सारे जग में मान है,
दशकों से खिल रही,
उसकी अदभुत शान हैं।
तैरना है तो समुद्र में तैरो
नदी नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो वतन से करों,
इन बेवफा लोगों में क्या रखा हैं।
कुछ कर गुजरने की अगर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में।
ना सरकार मेरी है और ना रौब मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
Republic Day Quotes in Hindi
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
ये नसा है हिंदुस्तान के सम्मान का है।
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर।
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
26 January WhatsApp Status in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है।
मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम
छाती चीर के देश लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान।
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,
बची है लहू की एक बूंद रंगो में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम न होने देंगे।
Republic Day Status in Hindi
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं।
लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ।
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इंकलाब लिख जाता है।
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।
हम अपनी आजादी को हरगिज मिटा सकते नही
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के नहीं की जाती।
न तेरा है न मेरा है ये हिन्दुस्तान सबका है,
नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हू,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हू,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत माँ,
मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हू।
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें।
Republic Day wishes Images in Hindi
यह सभी देखें –