16 January को National Startup Day मनाया जायेगा: PM Modi
National Startup Day (राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस): 16 January को “नेशनल स्टार्टअप दिवस” के रुप में मनाया जाएगा। आइए जानते है विस्तार से इसके बारे में की क्या होता है स्टार्टअप? National Startup Day क्यू मनाया जाएगा? नेशनल स्टार्टअप दिवस कब मनाया जाएगा?
नेशनल स्टार्टअप दिवस कब और क्यू मनाया जाएगा? (When National Startup Day will be Celebrated?)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2022 को ये ऐलान किया की 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day) के रूप में मनाया जाएगा। प्रधान मंत्री मोदी ने स्टार्टअप कारोबारियों से संवाद के दौरान कई सारी स्टार्टअप से जुड़ी बाते कही। प्रधान मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप का कल्चर देश के कोने कोने तक पहुंचे इसके लिए 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे के रुप में मनाने का फैसला लिया गया है।
प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप उद्यमीयो (Startup Entrepreneurs) से बातचीत के दौरान कहा की, “हमारा प्रयास देश में बचपन से ही छात्रों में इनोवेशन के प्रति आकर्षण पैदा करने और इनोवेशन (Innovation) को संस्थागत (Institutionalise) रूप देने का है। देश में 9,000 से ज्यादा अटल टिंकरिंग लैब्स आज बच्चों को स्कूलों में इन्नोवेट करने और नए विचारों पर काम करने का मौका दे रही हैं।”
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “मैं देश के उन सभी स्टार्ट-अप्स को, सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्ट-अप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। Startups का ये culture देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 January को अब राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day) के रूप में मनाने का फैसला किया गया है।”
New ISRO Chief Dr. S. Somanath Biography | कौन है Dr. S. Somanath?
PM Modi ने कहा कि इस दशक को भारत का टेकेड दशक कहा जा रहा है। इस दशक में इनोवेशन, Entrepreneurship और स्टार्टअप Ecosystem को मजबूत करने के लिए सरकार जो बड़े पैमाने पर बदलाव कर रही है, उसके तीन अहम पहलू हैं। पहला, Entrepreneurship को सरकारी प्रक्रियाओं के जाल से मुक्त कराना। दूसरा, Innovation को प्रमोट करने के लिए संस्थागत सिस्टम का निर्माण करना। और तीसरा, Young Entrepreneur (युवा उद्यम) की हैंडहोल्डिंग (Handholding) करना।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “भारत के युवा जिस स्पीड और स्केल में स्टार्टअप बना रहा है, वह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में उनकी प्रबल इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति का प्रमाण है। पहले बेहतरीन से बेहतरीन कारोबारी माहौल में भी इक्का-दुक्का कंपनियां ही बड़ी बन पाती थी, लेकिन पिछले साल भारत में 42 यूनिकॉर्न बने हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “सरकार के अलग-अलग विभाग, और मंत्रालय युवाओं और स्टार्टअप्स के साथ संपर्क में रहते हैं। युवाओं के के आइडिया को प्रोत्साहित किया जाता है। सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को नई खोज करने का मौका देने की है। इन्नोवेशन को लेकर भारत में जो अभियान चल रहा है, उसी की वजह से Global Innovation Index में भारत की रैंकिंग में बहुत सुधार आया है। साल 2015 में ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स में भारत 81वें नंबर पर था, अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 46 नंबर पर है।
PM Modi ने कहा की, “चाहे नए drone rules हों, या फिर नई Space Policy, सरकार की प्राथमिकता, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को innovation का मौका देने की है। हमारी सरकार ने IPR Registration से जुड़े जो नियम होते थे, उन्हें भी काफी सरल कर दिया है।”
FAQs
Qus: स्टार्टअप (Startup) क्या होता है?
Ans: किसी नए business idea का आने से लेकर उसे मूर्त रूप में देने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को Startup कहते है । Startup company का उदेश्य होता है की New Idea innovate कर के लोगो के problem को सॉल्व किया जाय।
Qus: National Starup Day कब मनाया जाता है?
Ans: National Startup Day 16 January को मनाया जाता है।
Qus: National Startup Day की शुरुआत कब हुई?
Ans: 16 जनवरी को National Startup Day मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने 15 जनवरी 2022 को स्टार्टअप उद्धयमियों से संवाद के दौरान की।
Qus: Startup India कब शुरू हुआ?
Ans: Startup India 16 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया।
Qus: स्टार्टअप इंडिया (Startup India) क्या है?
Ans: स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में नवाचार और Startup को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम का निर्माण करना है।
यह सभी देखें –